दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा DC vs RR मैच

 आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच की पिच का मिजाज कैसा होगा

 दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL 2025 का 32वां मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला दिल्ली के होम ग्राउंड यानि अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. जहां, एक ओर दिल्ली की टीम है, जिसने इस सीजन अब तक सिर्फ एक मैच हारा है, तो वहीं RR ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं. तो आइए हाईवोल्टेज मैच से पहले आपको बताते हैं कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलने वाली है.

किसकी मदद करेगी पिच?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां इस स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है. तेज आउटफील्ड और छोटी बाउंड्रीज बल्लेबाजों को तेजी से रन बनाने की प्रेरित करती हैं. काली मिट्टी से बने इस विकेट पर तेज गेंदबाजों के लिए पिच से कुछ खास मदद नहीं होती, इसलिए उन्हें विकेट लेने के लिए काफी संघर्ष करते देखा जाता है.

अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक कुल 90 IPL मुकाबले खेले जा गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 43 और चेज करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं. बताते चलें, पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी मैदान पर 266 का स्कोर बनाया था, जो यहां सबसे बड़ा स्‍कोर है. यहां टॉस अहम भूमिका निभा सकता है, क्‍योंकि ओस काफी अधिक देखने को मिल रही है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्‍लेबाजी करना पसंद करेगी.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

बुधवार को दिल्ली और राजस्थान के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान दिल्ली का मौसम बिल्कुल साफ रहने वाला है. वेदर फॉरकास्ट पर गौर करें, तो बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. तापमान 39 से 28 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 26% होने की उम्मीद है.

DC vs RR के बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें 14 मैच दिल्ली ने जीते हैं और 15 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है. हेड टू हेड रिकॉर्ड में दोनों टीमों के बीच कुछ खास अंतर नहीं दिख रहा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com