मध्य पूर्व हमेशा युद्ध के मुहाने पर खड़ा नजर आता है. कभी हमास और इजराइल के बीच जंग तो कभी इजराइल और हिजबुल्ला के बीच युद्ध की खबरें आती रहती हैं. इसके साथ ही ईरान भी युद्ध के मैदान में अपनी उपस्थिति दर्ज करता रहता है. जो इजराइल के साथ अमेरिका का भी बड़ा दुश्मन माना जाता है. इस बीच खबर आई है कि अब अमेरिका ईरान से निपटने की तैयारी कर रहा है. जिसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने मध्य पूर्व में अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा दी हैदरअसल, मध्य पूर्व में ईरान के परमाणु हथियार हासिल करने के कार्यक्रम को लेकर चल रहे तनाव के बीच कई साल बाद एक बार फिर से अमेरिका और ईरान के बीच बातचीत हुई है. ये बातचीत खाड़ी के तीसरे मुल्क ओमान में हुई है. दरअसल, अमेरिका चाहता है कि ईरान जल्द से जल्द अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ दे.हालांकि ईरान जल्दबाजी में फैसला लेने के मूड में नहीं है. वह एक बार फिर से बातचीत करने की बात कह रहा है. इस बीच अमेरिका ने धमकी दी है कि ईरान में घुसकर हमला किया जाएगा. ईरान को ये धमकी ट्रंप के रक्षा मंत्री ने दी है. चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं अब अमेरिका और ईरान के बीच क्या कुछ होने की आशंका है और युद्ध को टालने के लिए क्या कुछ किया जा सकता है.
