एमएस धोनी की तूफानी पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराया. इस मैच में धोनी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया.
आईपीएल इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने धोनी
एमएस धोनी आईपीएल इतिहास में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड पाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने प्रवीण तांबे का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 43 साल 60 दिन की उम्र में ये अवॉर्ड जीता था. एमएस धोनी ने अब 43 साल 281 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया हैएमएस धोनी 2008 से ही आईपीएल खेल रहे हैं. ये उनका 18वां सीजन है. धोनी ने आईपीएल के पहले सीजन 2008 में 25 साल के उम्र में पहला प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था. इसके बाद उन्हें आखिरी बार 37 साल की उम्र में 2019 में ये अवॉर्ड मिला था. अब IPL 2025 में धोनी ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
धोनी ने की विराट कोहली और डेविड वार्नर की बराबरी
वहीं प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतते ही एमएस धोनी ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली. दरअसल धोनी ने IPL में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने के मामले में विराट कोहली और डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली. अब आईपीएल में धोनी, कोहली और वार्नर ने 18-18 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.