विपक्षी दल फैला रहे हैं भ्रांतियां : जदयू

पटना। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के बयान को लेकर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इस बयान को लेकर एनडीए में शामिल जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने साफ कर दिया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर दिए गए बयान को लेकर भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता अमित शाह ने हाल ही में बयान दिया था, बिहार में एनडीए की सरकार एक बड़े बहुमत के साथ बनेगी और इसकी अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे। यह बयान उन्होंने एक टीवी शो के दौरान दिया है। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक बयान को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के अवसर पर सैनी समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप सबों ने, सैनी, कुशवाहा समाज के लोगों ने, भाजपा की जीत सुनिश्चित की है। बिहार में भी सम्राट चौधरी के नेतृत्व में इस यात्रा के विजय रथ को जारी रखेंगे।

जदयू प्रवक्ता ने सवालिया लहजे में कहा कि इस बयान में ऐसा कहां है कि उन्होंने अगले मुख्यमंत्री के रूप में सम्राट चौधरी की चर्चा की। ऐसी भ्रांतियां जान-बूझकर फैलाई जा रही हैं, जो बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने इसकी कठोर शब्दों में भर्त्सना की।

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के बयान पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भाजपा ने हाईजैक कर लिया है। मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। उन्होंने कहा था कि भाजपा में कौन सीएम नहीं बनेगा, यह तो बता दो। क्यों आप लोग झगड़ा लगवा रहे हैं? दो दिन बाद दूसरा नाम आ जाएगा। ये लोग आपस में नूरा कुश्ती करते रहेंगे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com