भारत कुमार के नाम से मशहूर हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता मनोज कुमार का निधन अभी कुछ दिन पहले ही हुआ था. 87 साल की उम्र में एक्टर ने 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वहीं एक्टर के निधन के बाद अंतिम विदाई राजकीय सम्मान के साथ की गई. मनोज कुमार का जाना सिर्फ हिंदी सिनेमा के लिए ही नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा और पूरे सिने प्रेमियों के लिए बड़ी क्षति है. वहीं मनोज कुमार के निधन के दुख से अभी इंडस्ट्री बाहर भी नहीं आ पाई थी कि अब एक और एक्टर के निधन की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया.
लंबे समय से थे बीमार
दरअसल, हाल ही में कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने एक्टर और कॉमेडियन बैंक जनार्दन का निधन हो गया है. बताया जाता है कि बैंक जनार्दन काफी समय से उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद उनके परिवार ने उन्हें बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां उन्होंने शुक्रवार, 11 अप्रैल को 77 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके निधन से कन्नड़ सिनेमा के फैंस को गहरा झटका लगा है.
500 फिल्में में कर चुके हैं काम
बता दें कि बैंक जनार्दन कन्नड़ सिनेमा उद्योग में एक जाना-माना नाम थे. वह अपनीं बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और दमदार सहायक भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे. जनार्दन ने 1985 में फिल्म ‘पितामह’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2023 में रिलीज ‘उंडेनामा’ में देखा गया था. दिग्गज एक्टर ने अपने करियर में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया. था. ऐसे में उनका जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है.