गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पति के बारे में सवाल सुनते ही कुछ ऐसे रिएक्ट करती हैं कि उनके बेटे यशवर्धन भी उन्हें देखते ही रह जाते हैं.
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. काफी समय से अटकलें लगाई जा रही हैं कि गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) के बीच रिश्ते सही नहीं हैं. दोनों तलाक लेने वाले हैं. हालांकि उनके वकील ललित बिंदल ने इस बात की पुष्टि की है कि सुनीता ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी लेकिन उन्होंने कहा कि तब से मुद्दे सुलझ गए हैं. अब कपल एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं और अलग नहीं हो रहे हैं.
बच्चों के साथ इवेंट में पहुंची सुनीता
इसी बीच अब हाल ही में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने पति के बारे में सवाल सुनते ही कुछ ऐसे रिएक्ट करती हैं कि उनके बेटे यशवर्धन भी उन्हें देखते ही रह जाते हैं. दरअसल, सुनीता हाल ही में अपने बच्चों टीना आहूजा और यशवर्धन के साथ मुंबई में एक फैशन इवेंट में शामिल हुई थीं. इस इवेंट में उनकी बेटी ने स्टाइलिश आउटफिट पहन रैंप वॉक किया. टीना इस इवेंट की शो ओपनर थीं, जबकि सुनीता भी बेटे यशवर्धन के साथ फैशन इवेंट के दौरान स्टेज पर पोज देती हुई नजर आईं.
इसी दौरान वह मीडिया को पोज दे रही थीं. तभी एक पैपराजी ने उनसे गोविंदा को लेकर सवाल कर लिया. पैप ने पूछा कि ‘गोविंदा कहां हैं?’ ये सुनते ही सुनीता ने पैपराजी को जो रिएक्शन दिया, उसकी इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है.
गोविंदा के बारे में पूछे जाने पर यूं किया रिएक्ट
दरअसल, सुनीता आहूजा ने पति के बारे में सुनते ही मुस्कुराते हुए उन्हें चुप रहने का इशारा किया. उनका ये अंदाज कुछ ऐसा था कि उनके बेटे यशवर्धन भी उन्हें देखते ही रह जाते हैं. वहीं इसके बाद एक पैपराजी सुनीता से बोलता है कि गोविंदा सर की याद आ रही है. इस पर सुनीता ने उन्हें मजेदार जवाब देते हुए कहा, ‘पता चाहिए क्या?’ इसके बाद वह हंसने लगती हैं और वहां से चली जाती हैं. सुनीता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लोग उठा रहे ऐसे सवाल
वहीं कुछ लोग तो इस वीडियो को देख ये सवाल भी करते नजर आ रहे हैं कि आखिर गोविंदा अब अपने परिवार के साथ नजर क्यों नहीं आते. इवेंट में भी वह नहीं दिखे. एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा- ‘लगता हैं पूरे परिवार ने गोविंदा को अकेला छोड़ दिया है.जिसने अपना पेट काट कर इन सब को बड़ा किया और उनके नाम से ही आज फेमस है. आज मज़े ले रहे हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘मशहूर होने के बाद गोविंदा को रास्ते से हटा दिया.’ इसी तरह से तमाम फैंस इस वीडियो को देख रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं.