सुकमा (छत्तीसगढ़) : बस्तर संभाग के सुकमा जिले में कल शाम नक्सलियों द्वारा पुलिस बल को क्षति पहुंचाने के लिए बिछाए गए प्रेशर बम की चपेट में आने से एक ग्रामीण सोढ़ी राहुल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बस्तर आईजी विवेकांनद सिंहा ने बताया कि चिंतागुफा के तिम्मापुरम गांव की सड़क पर नक्सलियों ने प्रेशर बम बिछा रखा रखा था। बुधवार की देर शाम खेत से लौटते वक्त ग्राम चिंतागुफा निवासी सोढ़ी राहुल पिता हांदा का उसमें पैर पड़ते ही जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिसमें राहुल का पैर बुरी तरह जख्मी हो गया है। राहुल को जिला अस्पताल में दालिख करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राहुल के शरीर का निचला हिस्सा उड़ गया है। उल्लेखनीय है कि दो दिनों में इस क्षेत्र में यह दूसरी घटना है। 13 नवंबर को मिम्मापुरम इलाके के खेत के मेड़ में माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी विस्फोट की चपेट में आने से बुजुर्ग एलमा पोड़िया की मौत हो गई थी। माओवादियों की इस करतूत से ग्रामीणों में आक्रोश है।