: हिन्दू पंचांग के अनुसार चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को पवनपुत्र बजरंगबली हनुमान जी की जयंती मनाई जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन राज केसरी और माता अंजनी के गर्भ से बजरंगबली जी का जन्म हुआ था. इस दिन भगवान राम और माता सीता के साथ ही हनुमान जी की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी और इस दिन कई दुर्लभ संयोग भी बन रहे हैं. ऐसे में कुछ राशि के जातकों पर हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी, जिससे उनको धन लाभ के साथ-साथ करियर और व्यापार में बड़ी सफलता मिलेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.