कांग्रेस पर बोला हमला, पार्टी को बताया बिन दूल्हे की बारात
रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार-प्रसार के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचे बीजेपी के स्टार प्रचारक व केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में बिन दूल्हे की बारात कहा है। गुरुवार की सुबह प्रदेश पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की हालत इस कदर खराब हो गयी है कि पार्टी अभी तक मुख्यमंत्री का चेहरा भी तय नहीं कर पायी है। भाजपा की सरकार चौथी बार आने का दावा करते हुए राजनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता का मूड बता रहा है कि उन पर एंटी इनकंबैंसी का असर बिल्कुल नहीं है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लंबे समय तक के काम करने वाले मुख्यमंत्री के प्रति 15 साल के बाद भी विश्वसनीयता बढ़ी है, सभी जगह की पार्टियां इसी विश्वसनीयता से जूझ रही है, कांग्रेस की हालत देख लो, इसी कारण से अभी तक वो मुख्यमंत्री का चेहरा ही नहीं ला पाये। गृह मंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी किया है। इस घोषणा पत्र का मतलब क्या है जो पार्टी विश्वास खो चुकी है ऐसे घोषणा पत्र का क्या है। इन्होंने कहा था कि गरीबी हटाओ, गरीबी तो हटी नहीं इन्होंने गरीबों को ही हटा दिया।
राजनाथ ने दावा किया कि चौथी बार सरकार आयी तो नक्सलवाद समाप्त हो जाएगा। आज नक्सलवाद सिमटकर कुछ ही जिलों में रह गया है। प्रदेश जल्द ही पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि समय तो लगेगा कम से कम तीन से पांच वर्ष में नक्सल खत्म हो जाएगा, नक्सलियों से आग्रह करना चाहूंगा कि ये बंदूक छोड़ें और सरकार की पुनर्वास नीति से जुड़ें। उन्होंने अजीत जोगी को लेकर कहा कि मैं किसी को अपना दुश्मन नहीं मानता इसलिए अजीत जोगी के लिए वैसी बात कही। राजनीति में मेरा कोई दुश्मन नहीं है। मैं अपने निजी जीवन में किसी को दुश्मन नहीं मानता। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी कांग्रेस की बी टीम की तरह काम कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने प्रेस वार्ता में धान की समर्थन मूल्य को लेकर भी कहा कि धान के बोनस देने में कुछ ऐसी परिस्थतियां बनी कि दो साल का गैप आ गया, लेकिन 15 सालों में से 13 साल तक बीजेपी ने बोनस दिया है और आगे भी किसानों को बोनस देंगे।