पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. पुलिस ने मुर्शिदाबाद से 12 और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. हिंसा के इस मामले में अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
मुर्शिदाबाद के हालातों की जानकारी देते हुए पुलिस ने रविवार को बताया कि पिछले कुछ घंटों से कोई हिंसा नहीं हुई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हैं. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षाबलों ने सभी पर बारीकी से नजर रखी. मुर्शिदाबाद के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूती, धुलियां, जंगईपुर और समसेरगंज जैसे इलाकों में शांतिपूर्ण स्थिति है. रात में पुलिस ने कई जगह छापेमारी की
BNS की धारा 163 लागू
पुलिस ने कहा कि प्रदर्शन हिंसक हो गया है. इस वजह से इंटरनेट बंद कर दिया गया है. बीएनएस की धारा 163 के तहत कई पाबंदियां लागू हुई हैं. सुरक्षाबल मेन रोड से आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग हो रही है. मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
शुक्रवार को भड़की थी हिंसा
वक्फ संशोधन बिल को संसद से हरी झंडी मिल गई है, जिसके बाद से पश्चिम बंगाल में हालात काफी खराब हो गए हैं. विरोध प्रदर्शन के कारण कई इलाकों में हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की गाड़ियां फूंक दीं. सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके गए. कई मेन रोड भी बंद कर दिए गए हैं. प्रदर्शन का सबसे अधिक असर मुर्शिदाबाद में देखने को मिला है.