OTT पर दस्तक देने को तैयार सनी देओल की ‘जाट’, इस दिन देखने को मिल सकती है फिल्म

सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन फिल्म ‘जाट’ को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. जानिए फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म की पूरी डिटेल.

सनी देओल (Sunny Deol) और रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) स्टारर फिल्म जाट (Jaat) 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. वहीं अब जाट को लेकर एक नई अपडेट सामने आई है. जिन लोगों ने यह फिल्म थिएटर में मिस कर दी, उनके लिए खुशखबरी है कि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.

कब और कहां रिलीज होगी जाट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक जाट की ओटीटी रिलीज की तैयारी शुरू हो गई है. हालांकि मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर कोई तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म मई 2025 के दूसरे हफ्ते तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ सकती है.

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज?

फिल्म से जुड़ी जानकारी के अनुसार जाट (Jaat) को जियो सिनेमा (JioCinema) पर रिलीज किया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म पर पहले भी कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और जाट को लेकर भी यही अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे यहीं स्ट्रीम किया जाएगा. खास बात यह है कि जियो सिनेमा पर यूजर्स इसे फ्री में देख सकेंगे.

फिल्म में क्या है खास?

जाट एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें सनी देओल एक देशभक्त हीरो के रूप में नजर आते हैं. वहीं रणदीप हुड्डा ने इसमें मुख्य विलेन ‘रणतुंगा’ का किरदार निभाया है. फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त टकराव और दमदार डायलॉग्स देखने को मिलते हैं. दर्शकों ने खास तौर पर रणदीप की एक्टिंग की तारीफ की है.

जाट के लिए क्या है ओटीटी उम्मीदें?

थियेटर में फिल्म को भले ही उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स न मिला हो, लेकिन ओटीटी पर इसे अच्छा व्यूअरशिप मिल सकता है. एक्शन पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म घर बैठे देखने का अच्छा विकल्प बन सकती है.

अगर आपने जाट सिनेमाघरों में मिस कर दी है तो चिंता न करें. जल्द ही यह फिल्म जियो सिनेमा पर फ्री में स्ट्रीम होने जा रही है. कुछ ही हफ्तों में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की इस जोड़ी को दोबारा देखने का मौका मिलने वाला है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com