क्या सुष्मिता सेन करेंगी पाकिस्तानी फिल्म में काम? फवाद खान की बॉलीवुड वापसी पर दिया ये जवाब

फवाद खान के साथ काम करने की खबरों पर सुष्मिता सेन ने चुप्पी तोड़ी है, पाकिस्तानी फिल्म को लेकर अभिनेत्री ने क्या कहा? उनका रिएक्शन जानने के लिये पढ़िए पूरी खबर

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) अपनी दमदार एक्टिंग और बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में जब से फवाद खान (Fawad Khan) की बॉलीवुड फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) को लेकर चर्चा शुरू हुई है, तभी से सोशल मीडिया पर यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि सुष्मिता सेन पाकिस्तानी फिल्म में काम करने जा रही हैं. लेकिन अब खुद अभिनेत्री ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

फवाद खान की वापसी पर सुष्मिता सेन का रिएक्शन

फवाद खान एक बार फिर अबीर गुलाल (Abir Gulaal) के जरिए बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आएंगी. इस बीच जब मीडिया ने सुष्मिता से पूछा कि क्या वो किसी पाकिस्तानी प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने जा रही हैं या फवाद के साथ काम करने का इरादा रखती हैं, तो अभिनेत्री ने बड़े ही स्पष्ट अंदाज में जवाब दिया.

‘फवाद टैलेंटेड हैं, लेकिन…’

सुष्मिता सेन ने कहा, ‘फवाद खान एक टैलेंटेड एक्टर हैं. मैंने उनकी कई परफॉर्मेंस देखी हैं, खासकर ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘हमसफर’ में. लेकिन किसी भी फिल्म का हिस्सा बनने से पहले मैं कंटेंट देखती हूं. अभी तक मुझे पाकिस्तान से कोई ऑफिशियल ऑफर नहीं मिला है.’

पाकिस्तानी फिल्म को लेकर क्या सोचती हैं सुष्मिता?

पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को लेकर सुष्मिता सेन ने कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि दोनों देशों की फिल्म इंडस्ट्रीज एक-दूसरे के काम की सराहना करती है. पर अभी कोई ऐसा प्रोजेक्ट नहीं है जिसमें मैं काम कर रही हूं. अफवाहों से ज्यादा मैं अपने काम से जवाब देना पसंद करती हूं.’

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में सुष्मिता नहीं होंगी

स्पष्ट है कि अबीर गुलाल (Abir Gulaal) में सुष्मिता सेन का कोई रोल नहीं है. यह महज एक अफवाह थी जो फवाद खान की वापसी से जुड़ी खबरों के साथ फैल गई थी. हालांकि दर्शक दोनों कलाकारों को एक साथ देखने की इच्छा जरूर रखते हैं.

सुष्मिता सेन ने इन अफवाहों पर फुलस्टॉप लगा दिया है. ना तो उन्हें पाकिस्तानी फिल्म का कोई ऑफर मिला है और ना ही वो फवाद खान के साथ किसी प्रोजेक्ट में हैं. फिलहाल अभिनेत्री अपने अन्य बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर फोकस कर रही हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com