हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस साल बैसाखी का पर्व 13 अप्रैल 2025 यानी रविवार को पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. बैसाखी के दिन सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करते हैं, इसलिए इस दिन मेष संक्रांति भी मनाई जाती है. बैसाखी एक ऐसा त्यौहार है, जो नई फसल का स्वागत करता है, मेहनत की कमाई का जश्न मनाता है और उत्साह से भरा होता है. इसके अलावा बैसाखी के इस खास अवसर पर लोग अपनों को शुभकामनाएं देते हैं, अगर आप भी बैसाखी के इस खास अवसर पर बैसाखी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो ये कोट्स और संदेश आपके लिए खास हो सकते हैं.
बैसाखी पर इन संदेशों से दें शुभकामनाएं-
1. बैसाखी के पर्व पर हर इंसान का सपना सत्कार हो, बैसाखी पर आपके जीवन में खुशियों का विस्तार हो.
आप सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!
2. बैसाखी का पवित्र त्योहार हर गांव और खेत खलिहानों में समृद्धि का संचार करे.
आपको सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं!
3. बैसाखी पर्व पर हर मानव के मत का समान रूप से सम्मान हो.
आपको सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025.
4. बैसाखी के इस त्योहार पर आपसी मतभेद भुलाकर, सभी लोग प्रेम से रहें.
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!
5. बैसाखी पर समाज में व्यापत बुराईयों का अंत हो, हर व्यक्ति प्रकृति का सम्मान करे.
आपको सभी को बैसाखी की शुभकामनाएं!
6. बैसाखी का पर्व आपके परिवार के लिए भरपूर खुशहाली लाए.
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!
7. बैसाखी का यह त्योहार समाज में सकारात्मक ऊर्जाओं का संचार करे.
आपको और आपके दोस्तों को बैसाखी की शुभकामनाएं!
8. बैसाखी के मौके पर आपके कुटुंब में आनंद का उत्सव हो.
आपको सभी को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं 2025!