सोनी लिव पर आने वाले डांस शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ को लेकर डांस शो के जज और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने शो को लेकर काफी बातें जाहिर की हैं, जिसमें उन्होंने शो को स्क्रिप्टेड बताया है.
बॉलीवुड के सबसे मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, कई सालों से इंडस्ट्री में मौजूद हैं, जिन्होनें अपनी डांसिंग स्किल्स की बदौलत बेशुमार नाम कमाया है. इसके साथ ही टेरेंस, पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के जज के रूप में भी कई सालों से बने हुए है, जिन्होंने शो को लेकर कुछ बातें शेयर करते हुए, उसे स्क्रिप्टेड बताया है, जिसका दोष उन्होंने ऑडियंस को दिया है.
टेरेंस ने बताया शो के बारे में
एक इंटरव्यू के दौरान शो पर बात करते हुए टेरेंस ने बताया कि शो के कुछ पार्ट्स कैसे स्क्रिप्टेड होते हैं. टेरेंस ने कहा ‘मैं ऐसा कभी नहीं करूंगा, मैंने जजिंग के 10 सालों में ऐसा कभी नहीं किया, मैंने कभी किसी प्रतियोगी को स्टेज पर नहीं लाया, जिस पर मुझसे मेरे क्रिएटिव डायरेक्टर ने जोर देकर कहा ‘टेरेंस, प्लीज जाओ उसे लेकर, तुम्हें अच्छा ही लगेगा, मैं वो पल लाइव में से काट दूंगी और फिर म्यूजिक बजेगा, इस पर मैंने उससे पूछा, क्या मुझे यह करना ही होगा?’ तो उसने कहा, हां, हमें अच्छी टीआरपी चाहिए, लोगों ने पहले ही बहुत सारा डांस देख लिया है, हमारे प्रतियोगी वैसे भी बहुत अच्छे हैं, लेकिन अगर जज भी अपनी तरफ से कुछ ड्रामा करेंगे, तो घर बैठे दर्शक इसका और भी ज्यादा आनंद लेंगे.’
टेरेंस ने इसके लिए दर्शकों को दोषी ठहराया
आगे बात करते हुए टेरेंस ने कहा ‘मैंने कभी इस पर विश्वास नहीं किया, मैंने कहा, किसी को जज को यह सब बकवास करते देखने में क्या दिलचस्पी होगी? लेकिन फिर उन्होंने मुझे रेटिंग दिखाई, जब मैं एक प्रतियोगी को लाने के लिए मंच पर गया, तो रेटिंग बढ़ गई, उनके पास मिनट-दर-मिनट डेटा है जो दिखाता है कि दर्शकों ने कब स्विच किया या कब देखना जारी रखा, यह कहना बहुत दुखद है, लेकिन दर्शकों की संख्या में अधिकतम उछाल इस मस्ती के दौरान हुआ, इसलिए अब दर्शकों को दोषी ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि डांस तो आप देखते रहते हो, तो हां, यह शो स्क्रिप्टेड है.’
शो के बारे में
‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के चार सीजन पूरे हो चुके हैं, और पांचवां सीजन 2025 में शुरू होने वाला है, सीजन 4 में करिश्मा कपूर, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज के तौर पर शामिल थे, जिसे अनिकेत चौहान और जय भानुशाली ने होस्ट किया था.