12 अप्रैल 2025 को हनुमान जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस खास दिन पर आज हम आपको एक ऐसे बेटे-पिता की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर बजरंगबली का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीता है.
आज देशभर में हनुमान भगवान का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दिन को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) या हनुमान जन्मोत्सव के नाम से जाना जाता है. ऐसे में हनुमान जयंती के खास मौके पर हम आपको बाॅलीवुड के उन पिता-बेटे की जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पर्दे पर हनुमान बनकर लोगों का दिल जीत चुके हैं. उनके हनुमान किरदार की लोग आज भी चर्चा करते हैं.
कौन हैं वो पिता-बेटे की जोड़ी?
हम जिस पिता-बेटे की जोड़ी की बात कर रहे हैं, वो हैं मशहूर एक्टर और पहलवान दारा सिंह और उनके बेटे विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh). सबसे पहले बात करते हैं दिवगंत एक्टर दारा सिंह (Dara Singh) कि, जिन्होंने रामानंद सागर की ‘रामायण (ramayana)’ शो में हनुमान का किरदार निभाया था. भले ही अब दारा सिंह हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका ये किरदार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है. वहीं पिता की ही तरह विंदू दारा सिंह ने भी हनुमान के किरदार से ही पॉपुलैरिटी हासिल की. एक बार तो खुद विंदू ने एबीपी से कहा था कि हनुमान बनने की प्रेरणा उन्हें अपने पिता दारा सिंह से ही मिली थी।
बेटे को भी मिली हनुमान के किरदार से पहचान
विंदू दारा सिंह टीवी शो ‘जय वीर हनुमान (Jai Veer Hanuman)’ में नजर आए थे. हनुमान के किरदार में विंदू दारा सिंह को भी लोगों ने काफी पसंद किया था. उनके इस किरदार को लोग आज भी याद करते हैं. बता दें कि विंदू दारा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में फिल्म ‘करण’ से की थी. इसके बाद वह अपने पिता दारा सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रब दियां रक्खा’ में नजर आए. इसके बाद उन्होंने हिट बॉलीवुड फिल्म्स जैसे ‘गर्व’, ‘मैंने प्यार किया’ और ‘पार्टनर’ जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि बाॅलीवुड की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल्स करने के बाद विंदू दारा सिंह को वो पहचान नहीं मिली, जो पहचान उन्हें ‘जय वीर हनुमान’ में हनुमान के किरदार से मिली.