दिल्ली से उड़ान भरने वाले यात्रियों को करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, ये बनी वजह

दिल्ली एयरपोर्ट पर अगले चार माह तक उड़ानों में देरी की आशंका बनी हुई है. रनवे 28/10 को कैट 3 संचाल में सुधार को लेकर अपग्रेड बंद कर दिया.  

दिल्ली एयरपोर्ट पर अगले चार महीनों तक उड़ानों में देरी की आशंका है. रनवे 28/10 को कैट 3 संचालन में सुधार के लिए अपग्रेड के लिए बंद कर दिया गया है. इस सुधार से सर्दियों के दौरान हैंडलिंग दक्षता में वृद्धि होगी. एयरलाइन यात्रियों को उड़ान की स्थिति पर नजर रखने के लिए सचेत कर रही हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रभाव को कम करने के लिए काम कर रही है.

उड़ानों में देरी होने की आशंका है

बताया जा रहा है कि अगले चार महीनों में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम अपग्रेड के ​लिए प्राथमिक रनवे के बंद होने की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों में देरी होने की आशंका है. इस अपग्रेड से आगामी सर्दियों के मौसम दौरान CAT III संचालन में सुधार होगा. रनवे 28/10 पर 8 अप्रैल से परिचालन बंद है. रनवे 28/10 के बंद होने का अनुमान जुलाई के अंत तक है.

रनवे अपग्रेड हो चुका है

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एक्स के अनुसार, ‘वर्तमान समय में एयरपोर्ट के बुनियादी ढांचे को बढ़ाने को लेकर अनुभवों को बेहतर बनाने को लेकर आवश्यक रनवे अपग्रेड हो चुका है. पोस्ट के अनुसार, उड़ान संचालन पर किसी भी संभावित प्रभाव को कम करने को लेकर सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यात्रियों को ऐसी सलाह दी गई है कि हर अपडेट को जानकर ही एयरलाइनों से संपर्क करें. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस असुविधा को लेकर खेद प्रकट किया है.’

आईएलएस को अपग्रेड किया जा रहा

इससे पहले फरवरी के माह में दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने खुलासा किया था कि द्वारका की ओर से रनवे 28 के अंत में कैट III बी नहीं था. आईएलएस को अपग्रेड किया जा रहा है और फिर रनवे 28 के दोनों छोर पर कम दृश्यता के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं होगी. इस बीच अधिकारियों ने बताया कि देरी बढ़ने की उम्मीद है.


Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com