विक्की कौशल की फिल्म छावा सिनेमाघरों में छप्पर फाड़ कमाई करने का बद अब जल्द ही ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही है. जानिए फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.
विक्की कौशल की हिस्टोरिकल एक्शन फिल्म ‘छावा’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म को फैंस से खूब तारीफ मिल रही है. यही वजह है कि छावा ने करीब 598.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. वहीं बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब विक्की कौशल की फिल्म ओटीटी पर शानदार एंट्री के लिए तैयार है.