मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुद को ‘सरोगेट मदर’ बताया है. जानिए आखिर एक्ट्रेस ने खुद को किसकी ‘सरोगेट मदर’ कहा है.
मलाइका ने खुद को बताया ‘सरोगेट मदर’
जी हां, अब ये बात सुनकर आपके दिमाग में उनके बेटे अरहान खान का नाम आया होगा. लेकिन आपको बता दें कि मलाइका ने खुद को अरहान की ‘सरोगेट मदर’ नहीं बल्कि अपनी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) की ‘सरोगेट मदर’ कहा है. दरअसल, हाल ही में सिबलिंग्स डे के मौके पर मलाइका ने अपनी छोटी बहन अमृता के बारे में बात करते हुए उके साथ बिताए बचपन के पलों को याद किया है.
बचपन के दिनों को एक्ट्रेस ने किया याद
इस दौरान मलाइका ने बताया कि उन्होंने अमृता की परवरिश एक मां की तरह की है. उन्होंने बताया कि वो हमेशा अमृता की देखभाल में लगी रहती थीं. अमृता के स्कूल का बैग पैक करने से लेकर उन्हें तैयार करने और खाना खिलाने तक की हर जिम्मेदारी वह बखूबी संभालती थीं. इतना ही नहीं छोटी बहन का किसी से झगड़ा हो, या दोस्ती वह हर मोर्चे पर उनके साथ खड़ी रहती थीं. उन्होंने बताया कि अमृता कभी उन्हें नाम से नहीं बुलाती थीं, हमेशा ‘दीदी’ कहकर पुकारती थीं और हर छोटी-बड़ी जरूरत में उनके पास भागकर आती थीं.
पहली डेट पर बहन को भी लेकर गईं साथ
आगे मलाइका ने कहा कि अमृता के साथ उनका रिश्ता सिर्फ बहनों जैसा नहीं बल्कि एक सरोगेट मां जैसा है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि वह सिर्फ अमृता की देखभाल ही नहीं करती थीं बल्कि हर मौके पर उन्हें अपने साथ रखती थीं. यहां तक कि मलाइका की पहली डेट पर भी अमृता उनके साथ ‘प्लस वन’ बनकर गई थीं. मलाइका की इन बातों से ये साफ जाहिर होता है कि वह अपनी छोटी बहन को किस कदर प्यार करती हैं. उनके इस बचपन का प्यार आज तक कायम हैं. दोनों बहन आज भी सिस्टर गोल्स देती नजर आती हैं.