‘टन टना टन’ गाने की रिकॉर्डिंग में हुई थी अनोखी गड़बड़, अभिजीत भट्टाचार्य ने खोले म्यूजिक रूम के राज

90 के दशक में सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ का सुपरहिट गाना ‘टन टना टन टन टन टारा’ आज भी लोगों की जुबां पर है. लेकिन इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ था जो म्यूजिक स्टूडियो में मौजूद सभी लोगों के लिए चौंकाने वाला था. इस बात का खुलासा हाल ही में गायक अभिजीत भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में किया.

रिकॉर्डिंग के बीच में आई थी हिचकी

अभिजीत ने बताया कि इस गाने की रिकॉर्डिंग के समय म्यूजिक डायरेक्टर अनू मलिक ने उन्हें एक अलग ही एनर्जी के साथ गाना गाने को कहा था. लेकिन जब गाना रिकॉर्ड हो रहा था, तभी माइक में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गई. आवाज कट रही थी और टीम को लगा कि फिर से टेक देना पड़ेगा. लेकिन अभिजीत की परफॉर्मेंस इतनी जबरदस्त थी कि अनू मलिक ने उसी टेक को फाइनल कर दिया.

‘सलमान खान का एटीट्यूड था गाने की जान’

गाने के बारे में बात करते हुए अभिजीत ने कहा कि ‘टन टना टन में जो मस्ती थी, वो सलमान की परफॉर्मेंस और डांसिंग स्टाइल के बिना अधूरी होती. उन्होंने इस गाने को जिया है. एक सिंगर के तौर पर मुझे उनके चेहरे की एक्सप्रेशन को ध्यान में रखकर गाना गाना पड़ा.’

बिना रीटेक के हो गई थी रिकॉर्डिंग

इस गाने की खास बात यह भी रही कि इसे बिना रीटेक के रिकॉर्ड कर लिया गया था. अभिजीत ने बताया कि ‘उस दिन जो वाइब था स्टूडियो में, वो जादू जैसा था. सब कुछ एक ही टेक में हो गया और आज वो गाना आइकॉनिक बन गया है.’

गाने ने बना दिया करियर का टर्निंग पॉइंट

अभिजीत ने स्वीकार किया कि ‘टन टना टन’ उनके करियर के सबसे यादगार गानों में से एक है. इस गाने की वजह से उन्हें और भी बड़े म्यूजिक डायरेक्टर्स से ऑफर मिलने लगे और उन्हें अपनी पहचान पक्की करने का मौका मिला.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com