नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के लाहौरी गेट इलाके स्थित चांदनी चौक में कारोबारी के कर्मचारियों को कमरे में बंधक बनाकर लूटपाट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूटा और बाहर से ताला लगाकर फरार हो गए। जाते समय लुटेरे उनके फोन भी छीन ले गए। पुलिस लूट की वारदात पर संदेह जता रही है लेकिन केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मूलत: राजस्थान के बीकानेर निवासी सुरेंद्र पारिक चांदनी चौक स्थित गारमेंट शॉप पर काम करते हैं और हैदर कुली मकान नंबर 396 के चौथे फ्लोर में किराए पर रहते हैं। यहां पर तीन साथी भी रहते हैं।
सुरेंद्र ने पुलिस को बयान दिया कि कुछ दिन पहले मालिक उनके कमरे पर आए और लोहे की अलमारी में करीब 10 लाख रुपए रखकर गए थे। मंगलवार को सुरेंद्र अपने कमरे पर थे, वहीं पर पंकज, कैलाश व प्रेम भी था। रात को 9.30 बजे कमरे में अचानक चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पहुंचे। सुरेंद्र का दावा है कि आते ही उन लोगों ने पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी देते हुए पूछा कि कैश कहां पर है। उसके बाद कमरे में रखी अलमारी पर नजर पड़ी। बदमाशों ने चाभी मांगी। सुरेंद्र ने कहा कि उनके पास चाभी नहीं है। बदमाशों ने सभी को बंधक बनाकर कमरे के एक कोने में बिठा दिया। कमरे में रखी लोहे की अलमारी को तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख कैश लूट कर ले गए। जाते हुए बदमाशों ने सभी के फोन भी छीन लिये। उसके बाद कमरे में बंद करके बाहर से लॉक कर दिया और वहां से फरार हो गए।