ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने ‘स्वस्थ शुरुआत, संभावनाओं भरा भविष्य’ थीम के साथ मनाया विश्व स्वास्थ्य दिवस

सोनीपत। जिंदल स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट ने जिंदल स्कूल ऑफ गवर्नमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी, जिंदल स्कूल ऑफ साइकोलॉजी एंड काउंसलिंग और जिंदल स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज के सहयोग से ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025 के उपलक्ष्य में एक दिवसीय समारोह का आयोजन किया।

स्वस्थ शुरुआत, संभावनाओं भरा भविष्य थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्वानों, वैश्विक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और छात्रों ने हिस्सा लिया।

इसमें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (अमेरिका), साउथेम्प्टन यूनिवर्सिटी (ब्रिटेन), बीआरएसी यूनिवर्सिटी (बांग्लादेश) और यूएनएसडब्ल्यू सिडनी, हरियाणा सरकार के विशेषज्ञ, यूनिसेफ, पीएटीएच, पीएचएफआई और जेजीयू के संकाय सदस्य शामिल थे।

प्रो. साबू पद्मदास और प्रो. विक्रम पटेल ने विशिष्ट व्याख्यान दिए और अन्य प्रतिभागियों ने पैनल चर्चा, पोस्टर निर्माण और प्रस्तुतियों में भाग लिया।

सबसे पहले मेजबान स्कूलों के डीन ने स्वागत भाषण दिए।

डीन स्टीफन पी मार्क्स ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मुख्य लक्ष्यों को रेखांकित किया, जिसमें गर्भावस्था के दौरान स्वास्थ्य सेवा तक पहुंच, मातृत्व एवं नवजात स्वास्थ्य में विसंगतियों को कम करना, शिक्षा और प्रशिक्षण, सामुदायिक जुड़ाव और नीतिगत प्रतिबद्धता शामिल है।

डीन कैथलीन मोड्रोव्स्की ने बेहतर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए समाज के साथ मिलकर काम करने वाले विश्वविद्यालयों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सोनीपत के कुंडली क्षेत्र में छात्रों के प्रयासों का उदाहरण दिया, जहां वे समाज से सीखते हैं और साथ ही साथ समाज के लिए भी योगदान देते हैं।

डीन आर. सुदर्शन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने करियर के दौरान सहायकता (सबसिडियरीटी) से जुड़े सबक और नीति के सफल कार्यान्वयन के अनुभव के बारे में बताया जिसमें नीतियों को धरातल पर लागू करने वाले लोग अवधारणा की प्रक्रिया में शामिल होते हैं।

डीन डेरिक लिंडक्विस्ट ने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बीच संबंधों और जीवन चक्र में महिलाओं के सामने आने वाले मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों की विस्तृत श्रृंखला और जीवन कौशल प्रशिक्षण के महत्व पर चर्चा की।

जेजीयू के संस्थापक कुलपति प्रो. (डॉ.) सी. राज कुमार ने विश्वविद्यालय की ओर से कार्यक्रम की प्रशंसा की और जेएसपीएच के डिग्री कार्यक्रमों के विकास के बारे में बताया, जिसमें ग्लोबल हेल्थ एंड ह्यूमन डेवलपमेंट में एक नए ऑनलाइन एमएससी कोर्स का शुभारंभ और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुसार दो वर्षीय आवासीय मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ (एमपीएच) की जगह एक वर्षीय आवासीय एमपीएच प्रोग्राम की शुरुआत शामिल है।

उन्होंने सिद्धांत और व्यवहार के बीच की खाई को पाटते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीति निर्माण, समाज की समस्याओं को दूर करने के लिए आक्रामक प्रयास तथा राज्य सरकारों के साथ बातचीत की चुनौतियों के बारे में अपने विचार साझा किए।

साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय से जनसांख्यिकी और वैश्विक स्वास्थ्य के प्रोफेसर प्रो. साबू पद्मदास ने सस्टेनेबिलिटी को खतरा: आसन्न ऊर्जा संकट और वैश्विक स्वास्थ्य पर एक विशिष्ट व्याख्यान दिया। उन्होंने सतत विकास लक्ष्य 7 (सस्ती, विश्वसनीय और सस्टेनेबल ऊर्जा तक पहुंच) की चुनौतियों और विश्व जनसंख्या वृद्धि के अनुमानों तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर ऊर्जा तक असमान पहुंच तथा ऊर्जा की कमी के कुप्रभावों को रेखांकित किया।

उन्होंने एआई की विशेष चुनौती और बिजली तथा पानी की अत्यधिक मांग और मानवजनित कारकों से उत्पन्न अन्य चुनौतियों का उल्लेख किया, जिनमें वायु प्रदूषण और समुद्र के जलस्तर में वृद्धि के कारण होने वाली मौतें शामिल हैं।

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में पॉल फार्मर प्रोफेसर और ग्लोबल हेल्थ एंड सोशल मेडिसिन के चेयर तथा हार्वर्ड टी.एच. चैन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्राख्याता प्रो. विक्रम पटेल ने विशिष्ट समापन भाषण दिया।

भारत में मानसिक स्वास्थ्य प्रणालियों में परिवर्तन पर बात की। मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों, देखभाल में बाधाओं और मानसिक स्वास्थ्य देखभाल में प्रतिमान बदलावों पर एक सर्वे डाटा का हवाला देते हुए उन्होंने बायोमेडिकल दृष्टिकोण से लेकर हस्तक्षेपों की एक विस्तृत श्रृंखला और उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों से लेकर सामुदायिक स्तर के कार्यबल तक की चर्चा की। उन्होंने भारत में संगत के कार्यों और एम्पावर परियोजना के कार्यान्वयन के उदाहरण दिए।

उन्होंने साइकोसोशल हस्तक्षेपों का उपयोग करते हुए समुदाय-आधारित मानसिक स्वास्थ्य देखभाल और वैश्विक मानसिक स्वास्थ्य देखभाल में फ्रंटलाइन वर्कर्स को शामिल करने की वकालत करते हुए अपनी बात समाप्त की।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com