अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अब चीन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. जो 9 अप्रैल की आधी रात से लागू हो गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ से पूरी दुनिया के शेयर बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच ट्रंप ने चीन पर जवाबी कार्रवाई करते हुए एक और नए टैरिफ का एलान किया है. दरअसल, ट्रंप ने चीन से आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर 104 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है. जो 9 अप्रैल की आधी रात से लागू हो गया है.
ट्रंप का ये एलान अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर का अब तक का सबसे बड़ा और सख्त कदम माना जा रहा है. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 अप्रैल को ही दुनियाभर के देशों पर भारी-भरकम टैरिफ का एलान किया था. जिसमें भारत का नाम भी शामिल था. ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया था. ट्रंप के टैरिफ के चलते दुनियाभर के शेयर बाजार में बीते दिनों भारी गिरावट देखने को मिली. यही नहीं अमेरिकी बाजार में भी ट्रंप के टैरिफ से हाहाकार मच गया.
चीन ने नहीं हटाए अमेरिका पर लगाए टैरिफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा है कि चीन ने अमेरिका पर लगाए गए अपने टैक्स अब तक नहीं हटाए हैं. यही वजह है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 104 फीसदी आयात शुल्क लगाने का फैसला किया है. जो 9 अप्रैल की आधी रात से लागू भी हो गया है. चीन पर लगाए इस टैरिफ का असर एक बार फिर से दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिल सकता है.
राष्ट्रपति ट्रंप ने दी थी चीन को धमकी
बता दें कि इससे पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह चीन पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा सकते हैं. ट्रंप ने ये बात उस वक्त कही थी जब चीन ने अमेरिका से आने वाले सामान पर 34 प्रतिशत जवाबी टैरिफ की घोषणा की थी. चीन की इस कार्रवाई ने ट्रंप को ड्रैगन पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने को मजबूर कर दिया.
इसके बाद ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अगर चीन 8 अप्रैल तक अपना 34 प्रतिशत टैरिफ वापस नहीं लेता तो अमेरिका भी चीन से आने वाले सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा. हालांकि ट्रंप की इस धमकी को चीन ने नजरअंदाज कर दिया. चीन ने कहा कि वो अमेरिका के खिलाफ डटकर मुकाबला करेगा. इसके बाद ट्रंप ने चीन पर नए टैरिफ का एलान कर दिया.