‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ के 20 साल पूरे, एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने शेयर की ‘पुरानी यादें’

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ की एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाया। उन्होंने यादें सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा कीं। इनमें सलमान के साथ सेट पर बिताए कुछ पल थे।

स्नेहा ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में सोनू निगम का गाना ‘सुन जरा’ बज रहा था।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, 20 इयर्स एंड फॉरएवर (कभी न भूलने वाले 20 साल)।

इसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर टी-सीरीज फिल्म्स का एक कोलाज भी शेयर किया, जिसमें सलमान खान और उनकी झलकियां थीं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, बीइंग लकी के 20 साल।

राधिका राव और विनय सप्रू के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती भी हैं। फिल्म में दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की एक श्रृंखला दिखाई गई है, जिसमें 17 साल की स्कूली लड़की एक आतंकी हमले में फंस जाती है।

फिल्म ने 8 अप्रैल को 20 साल पूरे किए। फिल्म निर्माताओं ने फिल्म से जुड़े कुछ किस्से साझा किए और कहा, वे कहते हैं कि आपकी पहली फिल्म हमेशा खास होती है और लकी वाकई में खास थी। अपनी पहली फिल्म में सलमान खान का होना किसी जादू से कम नहीं था। वह हमेशा हमारे पसंदीदा हीरो रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा, यह विश्वास करना मुश्किल है कि सबके दिलों को छूने वाली फिल्म प्रेम कहानी ने दो दशक पूरे कर लिए हैं । इसके गाने, यादें और प्यार आज भी जिंदा हैं और हमेशा रहेंगे।

स्नेहा को आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म लव यू लोकतंत्र में देखा गया था। उन्होंने ‘उल्लासमगा उत्साहमगा’ नाम की तेलुगू फिल्म से अपनी शुरुआत की थी, जो एक बड़ी हिट साबित हुई। इसके बाद वह तेलुगू फिल्म हेर नेनु मीकू तेलुसा? में नजर आईं।

वह नागार्जुन के साथ तेलुगु फिल्म किंग के गाने नुव्वु रेडी में नजर आईं। साल 2010 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म सिम्हा में वह बालकृष्ण के साथ नजर आई थीं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com