राजधानी लखनऊ के मेदांता हास्पिटल के डॉक्टरों का बेजोड मानक
लखनऊ। मेदांता मेडिसिटी में एक बेजोड़ मानक के तहत 98 साल के पुरुष की सफलता पूर्वक कॉरोनरी बाईपास सर्जरी की गई। इराक के मोहम्मद का धिमसईद बुरी तरह जाम कॉरोनरी आर्टरी (हृदय की धमनी) के उपचार की तलाश में भारत आए थे। उन्हें सीने में दर्द रहता था और असुविधा होती थी। बुजुर्ग मरीजों की हार्ट सर्जरी से जुड़े जोखिमों का मुकाबला करते हुए मेदांता के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन के नेतृत्व में शल्य चिकित्सकों की टीम ने पूरी कॉरोनरी आर्टरी बाईपास सर्जरी की। इससे मरीज को तकलीफ और जान के गंभीर जोखिम सेराहत मिली है। समझा जाता है कि बाईपास सर्जरी कराने वाला यह मरीज अब तक का सब से ज्यादा उम्र वाला व्यक्ति हैं।
इस प्रक्रिया की दुर्लभता बताते हुए मेदांता के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन ने कहा ‘यह हृदय को खून पहुंचाने वाली जाम धमनियों का मामला था और मरीज की आयु अधिक होने से और भी जटिल हो गया था। ब्लॉकेज के आस-पास खून को दूसरी तरफ से जाने के लिए चार बाईपास किए गए सर्जरी के बादमरीज पूरी तथा स्वस्थ है और स्वदेश इराक वापस जा चुका है।