10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका: सुजुकी मोटर्स में 500 पदों पर भर्ती

लखनऊ। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ने में जुटी है। इसी क्रम में सुजुकी मोटर्स, हंसलपुर (गुजरात) द्वारा 11 अप्रैल 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में एक दिवसीय कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है।

500 पदों पर चयन, प्रशिक्षण के साथ मिलेगा मासिक मानदेय
संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि इस ड्राइव के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को ‘लर्न एंड अर्न प्रोग्राम’ के तहत मासिक 15,067 रुपये मानदेय दिया जाएगा। इसके साथ ही चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत दो वर्षों का आईटीआई एनसीवीटी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।

18 से 21 वर्ष की आयु अनिवार्य

प्लेसमेंट ऑफिसर एम. ए. खां ने बताया कि इस कैम्पस ड्राइव में वही अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं जिन्होंने हाईस्कूल (अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषयों सहित) न्यूनतम 40% अंकों के साथ पास किया हो। आवेदक की आयु 11 अप्रैल 2025 को 18 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह अवसर केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।

इन दस्तावेजों के साथ पहुंचें अभ्यर्थी

इच्छुक अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा समस्त शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रति के साथ 11 अप्रैल, 2025 को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ के प्लेसमेंट हॉल में उपस्थित हो सकते हैं।

युवाओं को कौशल और करियर दोनों से जोड़ना है उद्देश्य

यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक प्रभावी कदम है, बल्कि उन्हें कौशल विकास और औद्योगिक अनुभव का भी अवसर देती है। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को स्वावलंबी और प्रशिक्षित बनाया जाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com