अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बैंकॉक से लौटे एक यात्री के पास 7.7 किलो गांजा बरामद किया गया.
अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बैंकॉक से लौटे एक यात्री के पास से 7.7 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत बाजार में साढ़े सात करोड़ रुपए आंकी गई है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान चन्नन सिंह के रूप में हुई है. वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आईएक्स 167 से सोमवार को अमृतसर पहुंचा था. कस्टम विभाग के अफसरों को यात्री पर संदेह हुआ. जांच में उसके बैग से गांजा बरामद हुआ.