अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा हाल ही में अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया के साथ नजर आए. इस दौरान अगस्त्य ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया.
अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने जोया अख्तर की फिल्म आर्चिज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और तब से ही वो चर्चा में रहते है. वहीं, अगस्त्य शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) के साथ अपने अफेयर को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते रहे हैं. दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है. अब हाल ही में अगस्त्य मैडॉक फिल्म्स की 20वीं सालगिरह की पार्टी में पहुंचे, लेकिन इस बार उनके साथ सुहाना नहीं बल्कि अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया नजर आईं. इस दौरान पैपराजी के सामने अगस्त्य ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद उनका ये वीडिया खूब वायरल हो रहा है.
अगस्त्य-सिमर का वीडियो वायरल
अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) और सिमर भाटिया (Simar Bhatia) साथ में अगस्त्य मैडॉक फिल्म्स की पार्टी में पहुंचे थे. इस दौरान अगस्त्य नंदा गहरे नेवी ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आए. उन्होंने जैकेट, मैचिंग टीशर्ट और पैंट पहनी हुई थी. वहीं, सिमर भाटिया ने ड्रैगन थीम वाली ब्लैक ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज दिए. हालांकि जिस चीज ने लोगों का ध्यान खिंचा वो था अगस्त्य का बर्ताव, जो लोगों को बहुत पसंद आया. अगस्त्य ने पहले बेहद ही शालीनता ने सिमर को पोज करने को कहा. बाद में उन्होंने सिमर से अकेले भी फोटो खिंचवाने के लिए कहा. उनका अंदाज यूजर्स को पसंद आया.
अगस्त्य को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स
अगस्त्य ने जिस तरीके से सिमर के साथ बर्ताव किया, वो देख यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक ने कहा- ‘बच्चन फैमिली में सभी डिसेंट जेंट्स है. उन्हें पता है कब, कहां, कैसे बर्ताव करना है.’ वहीं, कुछ यूजर्स को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई. वहीं, एक ने कहा कि शायद सिमर फिल्मों में आ रही हैं. आपको बता दें कि सिमर भाटिया जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. वो अगस्त्य नंदा के ही साथ श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस’ में दिखेंगी. वे दोनों इवेंट में भी साथ इसीलिए आए क्योंकि वे फिल्म में जल्द ही नजर आने वाले हैं.