उत्तर भारत समेत देश के आधे हिस्से में लू का कहर, तापमान 40 डिग्री के पार, पहाड़ों पर भी चढ़ने लगा पारा

जधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाके लू की चपेट में हैं. जहां पारा 40 डिग्री से ऊपर निकल गया है. पहाड़ों पर भी गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

अप्रैल का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है, इसी के साथ गर्मी का सितम भी बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में प्रचंड गर्मी पड़ने लगी है. इसी के साथ देश का आधा हिस्सा लू की चपेट में आ गया है. यूपी से लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान तक तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. यही नहीं पहाड़ों पर भी तपिश बढ़ गई है. मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत देश के कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच सोमवार को दिल्ली में दिनभर तेज धूप खिली. जिससे लोग बेचैन दिखाई दिए.

अगले दो दिनों तक जारी रहेगा लू का कहर

इसी के साथ मौसम विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक लू का कहर जारी रहेगा. इसके बाद तापमान में आंशिक गिरावट आने की संभावना है. वहीं 8 से 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही गर्म हवाओं ने भी लोगों की परेशान बढ़ा दी है. राजधानी दिल्ली में इस सीजन में पहली बार तापमान 40 डिग्री के पार चला गया. वहीं उत्तर प्रदेश में भी गर्मी का सितम शुरू हो गया है और यहां भी लगातार तापमान बढ़ रहा है.

यूपी के हमीरपुर में पारा 42 के पार

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है. इस बीच सोमवार को झांसी और हमीरपुर राज्य के सबसे गर्म स्थान दर्ज किए गए. जहां तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं कानपुर, हरदोई, वाराणसी, सोनभद्र के चुर्क, बांदा, प्रयागराज, सुलतानपुर, अमेठी के फुरसतगंज,  आगरा और अलीगढ़ में भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. जबकि सोमवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी के साथ राज्य के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है.

मंगलवार और बुधवार को चलेगी लू

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में लू चलने की आशंका है. इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने का भी अनुमान है. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला, भुंतर और सुंदरनगर में सोमवार को दिनभर लू चलती रही. इस दौरान धर्मशाला के अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल के कई इलाकों में पारा 30 के पार

मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में अप्रैल 2022 में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इस बार राज्य के 14 स्थानों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया है. वहीं कांगड़ा और ऊना में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. राज्य में सबसे ज्यादा तापमान ऊना में 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा रहा. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से छह से सात डिग्री सेल्सियस ऊपर बना हुआ है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com