लखनऊ: किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। आमजन को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह कहना है प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का। सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में आहूत सीएमआईएस पोर्टल पर दर्ज चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि लापरवाही बरतने एवं गुणवत्तापरक कार्य न करने पर संबंधित कार्यदायी संस्था एवं अधिकारियों पर पेनल्टी भी लगाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी लंबित निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूरा कर विभाग को हैंड ओवर किया जाए। डिप्टी सीएम ने कहा कि बिल्डिंग का कार्य पूरा होने के बाद वहां स्टाफ की तैनाती एवं अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद प्रक्रिया को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लंबित निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण समय-समय पर विभागाध्यक्षों द्वारा किया जाए और प्रगति रिपोर्ट भी तैयार की जाए।
समय से जारी हो रही धनराशि
डिप्टी सीएम ने कहा कि समय से कार्यदायी संस्थाओं को धनराशि जारी हो रही है तो यह उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि सभी निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के माध्यम से बहुत से निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन निर्माण कार्यों में अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी, क्रिटिकल केयर ब्लॉक सहित तमाम अन्य कार्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आमजन को पिछली सरकारों के मुकाबले कहीं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। बैठक में राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, सचिव रितु माहेश्वरी, विशेष सचिव धीरेंद्र सचान, स्वास्थ्य विभाग एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।