बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप दोबारा ब्रेस्ट कैंसर की चपेट में आ गई हैं. इस मुश्किल घड़ी में एक्टर अपनी पत्नी का हौसला बढ़ाते नजर आए.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप को एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. 7 साल पहले 2018 में उन्होंने इस गंभीर बीमारी से जंग लड़ी थी. लेकिन अब एक बार फिर ताहिरा का ब्रेस्ट कैंसर उभर आया है और उन्हें फिर से ये जंग जीतनी है. ताहिरा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इस खबर की जानकारी अपने फैंस को दी. जिसके बाद हर कोई उनकी हिम्मत बढ़ाता दिखा. फिल्म इंडस्ट्री से भी कई लोगों ने कमेंट कर उनके जल्दी ठीक होने की दुआ मांगी. वहीं, आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी का हौसला बढ़ाते दिखें.
पत्नी का हौसला बढ़ाते दिखें आयुष्मान खुराना
ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया उसमें उन्होंने लोगों को सलाह दी. उन्होंने लिखा- ‘सात साल की नियमित जांच के बाद यह सामने आया है. एक दूसरे नजरिए से मैं ये सलाह देना चाहती हूं कि समय-समय पर मैमोग्राम करवाते रहे. यह मेरा दूसरा राउंड है, मुझे दोबारा हो गया है.’ इस मुश्किल घड़ी में ताहिरा का हौसला बढ़ाने के लिए पति आयुष्मान ने भी पोस्ट पर कमेंट किया, जो अब वायरल हो रहा है. एक्टर ने लिखा- ‘मेरी हीरो.’ इसके साथ ही हार्ट वाला आइकन शेयर किया.’ वहीं, आयुष्मान के भाई अपारशक्ति ने भी भाभी को हिम्मत दी और लिखा- ‘बिग टाइट हग भाभी. हम लोगों को पता है कि आप इसे भी हरा दोगे.’
ब्रेस्ट कैंसर से ऐसे लड़ी जंग
बता दें, साल 2018 में ताहिरा कश्यप को पहली बार ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. अपनी इस जर्नी के बारे में उन्होंने खुलकर बात की थी और कई बार वो इस मुद्दे पर बात करती नजर आ चुकी है और लोगों को इसके लिए जागरूक भी करती रहती है. जब ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही थी तो उन्होंने उस दौरान अपने निशान लोगों को दिखाए थे. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी बाल्ड लुक में फोटो भी शेयर किया थी. बता दें, ताहिरा एक राइटर हैं और अब उन्होंने डायरेक्शन में भी डेब्यू कर लिया है. उन्होंने शॉर्ट फिल्म ‘पिन्नी’ और टॉफी डायरेक्ट की थी. वहीं, पिछले साल उन्होंने फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ का डायरेक्शन भी किया था.