टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को लेकर उनके पति विकी जैन ने खुलकर बात की है. आप भी जानें उन्होंने क्या कहा?
टीवी के फेमस कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को लोग काफी पसंद करते हैं. दोनों ने साथ में बिग बॉस 17 किया था, जिसके बाद अब दोनों एक साथ रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स में दिखाई दे रहे हैं. वहीं कई बार अंकिता को लेकर ये अफवाह उड़ी है कि वो प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में अब एक्ट्रेस के पति विक्की जैन ने खुद इस बारे में खुलकर बात की है. उन्होंने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि ये सच है नहीं? आइए हम आपको बताते हैं विक्की जैन ने अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंसी को लेकर क्या कुछ कहा.
अब कभी भी मिलेगी खुशखबरी
विक्की जैन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब कभी भी हमें खुशखबरी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि देखो, बेबी तो करना ही है, बेबी से स्पेशल चीज हमारे बीच कुछ नहीं होगा और हम दोनों बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. मेरे ख्याल से प्लान क्या, अब प्लान बस चालू है. शादी होने की प्लानिंग होती है. इसके बाद अब कभी भी हमें भी खुशखबरी मिलेगी और शायद आप सभी को भी.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का वर्कफ्रंट
वहीं अगर बात करें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के वर्कफ्रंट के बारे में तो दोनों पहले लाफ्टर शेफ्स के सीजन 1 में एक साथ नजर आए थे और इसके बाद अब दोनों लाफ्टर शेफ्स के सीजन 2 में भी नजर आ रहे हैं. वहीं रियलिटी शो में अंकिता और विक्की की कैमस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें अपना खूब प्यार भी दे रहे हैं.