‘हमें खुशी है कि वह अनुराधापुरा आए’ पीएम मोदी के दौरे पर बोले लोग

कोलंबो। श्रीलंका दौरे के तीसरे दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अनुराधापुरा में महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी मौजूद थे। दोनों ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। इस दौरान पीएम मोदी को देखने के लिए प्लेटफॉर्म पर भारी संख्या में प्रवासी भारतीय और श्रीलंकाई मूल के लोग मौजूद थे।

कुछ लोगों के साथ न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने बातचीत की चांदनी ने बताया महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन हमारे लिए बेहद खास है। हमें खुशी है कि इसका उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया गया।

चंपिका हेराथ ने बताया कि मैं एक शिक्षिका हूं आज जो रेलवे लाइन का उद्घाटन हुआ है इससे हमें बेहद खुशी हो रही है।

एक अन्य ने बताया कि बहुत खुशी हो रही है कि पीएम मोदी यहां आए और रेलवे लाइन का उद्घाटन किया। रेलवे लाइन से हमारे शहर का विकास होगा। एक अन्य महिला ने कहा कि यह रेलवे लाइन हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है।

प्लेटफॉर्म पर पीएम मोदी को देखने आए एक बच्चे ने कहा कि पीएम मोदी से काफी प्रभावित हैं, बहुत खुशी हो रही है कि वह यहां पर आए। मुझे भविष्य में मौका मिला तो इंडिया जरूर जाऊंगा।

दूसरी ओर महो-अनुराधापुरा रेलवे लाइन के लिए सिग्नलिंग सिस्टम का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘कनेक्टिविटी और दोस्ती को बढ़ाना है। अनुराधापुरा में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके और मैंने संयुक्त रूप से मौजूदा महो-ओमानथाई रेलवे लाइन के उन्नत सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली वाली परियोजना का शुभारंभ किया गया।

प्रोजेक्ट इरकॉन के निदेशक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि भारत और श्रीलंका के बीच लंबे समय से मित्रता रही है और हम हमेशा साथ खड़े रहे हैं। भारत ने श्रीलंका के विकास में लगातार योगदान दिया है। खास तौर पर रेलवे क्षेत्र में, भारत सरकार का उपक्रम इरकॉन सक्रिय रूप से शामिल रहा है। हम 2009 से यहां काम कर रहे हैं। यह परियोजना यहां आधुनिक और कुशल रेलवे लाइन उपलब्ध कराने के उनके विजन का हिस्सा है।

इरकॉन के सीएमडी हरि मोहन गुप्ता ने कहा कि आज का दिन बहुत सौभाग्यशाली है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श्रीलंका के राष्ट्रपति ने मिलकर 128 किलोमीटर लंबी उन्नत रेलवे परियोजना को हरी झंडी दिखाई।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com