कई दिग्गज सितारे मनोज कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे. इसी बीच अरबाज खान ने कुछ ऐसा किया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर मनोज कुमार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर ने बीते दिन 87 साल की उम्र में कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली. 5 अप्रैल शनिवार को मनोज कुमार का अंतिम संस्कार हुआ. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए कई दिग्गज एक्टर्स पहुंचे थे. अमिताभ बच्चन से लेकर सलीम खान और प्रेम चोपड़ा तक ने नम आखों से मनोज कुमार को अंतिम विदाई दी. इसी बीच सोशल मीडिया पर अरबाज खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अरबाज खान की तारीफ कर रहे लोग
दरअसल, मनोज कुमार की अंतिम विदाई में अरबाज खान अपने पापा सलीम खान के साथ पहुंचे थे. इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जो लोगों का दिल जीत रहा है. इस दौरान का उनका एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इस वीडियो को देख लोग अरबाज खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं. आइए आपको बताते हैं अरबाज में ऐसा क्या किया है.
लोगों ने की संस्कारों की तारीफ
वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरबाज खान अपने पिता सलीम खान के साथ बैठे होते हैं, तभी वो वहां पर अमिताभ बच्चन को आते हुए देखते हैं, जिसके बाद वो बिग बी के सम्मान में खड़े हो जाते हैं. वहीं अमिताभ बच्चन उन्हें नहीं देख पाते और वो अभिषेक बच्चन के साथ आगे चले जाते हैं. ऐसे में अरबाज खान का इस तरह अमिताभ बच्चन को सम्मान देना लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वो उनके संस्कारों की तारीफ कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘बड़े लोग आते ही खड़े रहना ये संस्कार होते हैं.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरबाज ने सबका दिल जीत लिया. सच में एक रत्न हैं वो इंसान.’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ भी हो लेकिन सलीम खान जी के बच्चे सबको हमेशा सम्मान देते हैं.’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अरबाज खान एक बेहतरीन इंसान हैं जिस तरह से वो अमिताभ जी को देखकर खड़े हो गए अच्छा लगा.’