इंडियन सिनेमा के लीजेंडरी एक्टर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे, उन्हें याद करते हुए एवरग्रीन ब्यूटी सायरा बानो ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उनसे जुड़ी काफी बातें शेयर की हैं.
वेटेरन एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार अब पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं, जिन्हें आखिरी सलाम देने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लीजेंडरी सेलेब्रिटीज शरीक हुए थे. इनमें अमिताभ बच्चन, सलीम खान, सुभाष घई और भी कई अन्य बड़े नाम शामिल हैं. मनोज कुमार को लीजेंडरी एक्ट्रेस सायरा बानो ने पोस्ट के जरिए एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है, जिसमें उन्होनें एक्टर के साथ अपनी फिल्म के एक्सपेरिएंसेस को जाहिर किया है.
सायरा बानो का मनोज कुमार के नाम आखिरी सलाम
सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर जाकर एक लम्बा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता से जुड़ी कई बातों को बताते हुए अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं. सायरा ने ये पोस्ट एक रील के साथ शेयर किया, जिसमें अभिनेता की आइकोनिक रोल्स की ढेर सारी झलकें मौजूद थीं.
उन्होनें पोस्ट में लिखा ‘मेरी पहली फिल्म के तुरंत बाद ही मुझे कई प्रोपोजल मिलने लगे थे, उनमें से एक ‘शादी’ भी थी, जो मेरे दिल में एक खास जगह रखती है यहीं पर मुझे पहली बार मनोज जी के साथ काम करने का मौका मिला था. मैं उस समय बहुत शर्मीली और संकोची लड़की थी और सेट पर, खासकर रोमांटिक दृश्यों के दौरान असहज महसूस करती थी. लेकिन मनोज जी अपनी शांत समझ और असीम शालीनता के कारण, जब भी मेरे सोलो शॉटस फिल्माए जाते तो वो सेट से चले जाते थे. ताकि मैं सहज महसूस कर सकूं, हम दोनों ही कम बोलने वाले लोग थे. लेकिन हमारे कामकाजी रिश्ते में एक शांत सहजता थी, जिसके लिए किसी भी तरह के वेलिडेशन की आवश्यकता नहीं थी.’
सायरा ने अपनी फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ से जुड़े किस्से के बारे में किया जिक्र
आगे लिखते हुए सायरा ने मनोज कुमार के साथ अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म का भी जिक्र किया. इसमे उन्होंने अपने पति दिलीप कुमार का जिक्र करते हुए लिखा ‘साहब और मैंने आपसी सहमति से तय किया था कि मैं शादी के बाद अपना फिल्मी करियर जारी नहीं रखूंगी, लेकिन शादी से पहले ही मैंने ‘पूरब और पश्चिम’ साइन कर ली थी, जिसमें मैं मनोज जी के साथ एक पश्चिमी लड़की का किरदार निभाने वाली थी.
सायरा ने आगे लिखा ‘जब ये विषय सामने आया, तो मनोज जी ने स्पष्ट और दृढ़ निश्चयी होकर कहा कि अगर साहब मुझे इसमें काम करने की अनुमति नहीं देंगे तो वे इस प्रोजेक्ट को पूरी तरह से बंद कर देंगे और बाद में, फिल्म की शूटिंग के दौरान, जब मैं गंभीर रूप से बीमार पड़ गई, साहब ने खुद मनोज जी से कहा कि अगर उन्हें मेरी जगह किसी और को लेना पड़ा तो हम पूरी तरह से समझेंगे. लेकिन मनोज जी ने, एक ऐसे इशारे में जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी, धीरे से कहा कि मैं सायरा की जगह किसी और को लेने के बजाय फिल्म को बंद कर दूंगा, इस प्रकार की वफादारी, सम्मान और स्नेह के लिए कोई किसी को कैसे धन्यवाद दे सकता है?’