नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर याद किया है। उन्होंने कहा कि बाबू जगजीवन राम का वंचितों के लिए किया संघर्ष प्रेरणास्रोत है। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ” देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। वंचितों और पीड़ितों के अधिकार के लिए उनका आजीवन संघर्ष सदैव प्रेरणास्रोत बना रहेगा।”
उल्लेखनीय है कि बिहार के चांदवा से दिल्ली की राजनीति तक का सफर करने वाले बाबू जगजीवन राम को दलितों, गरीबों और वंचितों का मसीहा माना जाता है। वह 1936 से 1986 तक सांसद रहे। कहा जाता है कि इमरजेंसी के दौरान इंदिरा गांधी ने अपने बाद उन्हें प्रधानमंत्री बनाने को कहा था। हालांकि बाद में दोनों के बीच दूरियां आ गईं और अगला चुनाव वह जनता पार्टी के टिकट पर जीते।