यूएन गेम्स: योग और शतरंज में दुनिया की अगुवाई करेगा भारत

शाश्वत तिवारी। भारत दूसरे यूनाइटेड नेशंस गेम्स में योग और शतरंज जैसे खेलों में दुनिया की अगुवाई करेगा। भारत खेलों के माध्यम से कूटनीति तथा सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे संयुक्त राष्ट्र खेलों का सह आयोजक है।
न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पी. हरीश ने बुधवार को एक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा दूसरे संयुक्त राष्ट्र खेलों के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। सह आयोजक के रूप में, भारत शतरंज और योग में अग्रणी भूमिका निभाएगा। मुझे उम्मीद है कि अगली बार यूएन गेम्स में क्रिकेट को भी शामिल किया जाएगा। मैं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं।
यूनाइटेड नेशंस गेम्स 2025 का उद्घाटन समारोह बुधवार को यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित किया गया। मई तक चलने वाले इन खेलों में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, योग, शतरंज, पिकलबॉल और दौड़ शामिल हैं। तुर्कमेनिस्तान संयुक्त राष्ट्र खेल आयोजन समिति का अध्यक्ष है। योग 9 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में नॉर्थ लॉन के रोज़ गार्डन में, जबकि शतरंज भी उसी दिन नॉर्थ लॉन के ओलंपिक कॉर्नर में आयोजित किया जाएगा।
हरीश ने कहा कि हालांकि हर कोई सक्रिय खिलाड़ी नहीं हो सकता है, मगर राजनयिक समुदाय के अधिकतर सदस्य उत्साही प्रशंसक हैं। लोग अलग-अलग टीमों के समर्थक हो सकते हैं, लेकिन खेल उन्हें एकजुट करते हैं। उन्होंने कहा 2014 में रिकॉर्ड संख्या में सदस्य देशों के सह-प्रायोजन के साथ 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अपनाने के बाद से, योग दुनिया भर में लाखों लोगों के लिए जीवन का एक तरीका बन गया है।
भारतीय राजदूत ने कहा जहां तक शतरंज का सवाल है तो भारत ने सदियों पहले इस खेल को अपनाया था। वर्तमान समय में शतरंज की दुनिया में भारत के युवा खिलाड़ियों का दबदबा है, जो रिकॉर्ड तोड़कर और वैश्विक चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com