हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का हुआ 65 वर्ष की उम्र में निधन, ‘बैटमैन फॉरएवर’, ‘हीट’ जैसी क्लासिक्स का रहे थे हिस्सा

हॉलीवुड के फेमस एक्टर वैल किल्मर का ने 65 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी मृत्यु का कारण निमोनिया बताया जा रहा है.

हॉलीवुड अभिनेता वैल किल्मर , जो ‘बैटमैन फॉरएवर’ और ‘हीट’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते थे, उनका 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार वैल की लॉस एंजिल्स में निमोनिया से मृत्यु हो गई है जिसका जिक्र उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने एक बातचीत के दौरान किया था.

2014 में कैंसर का पता चला था

एक इंटरव्यू के दौरान वैल की बेटी ने ये बात जाहिर की थी कि 2014 में वैल को गले के कैंसर का पता चला था लेकिन बाद में अच्छे इलाज के बाद वो ठीक हो गए थे. जुलाई 2021 में वैल के ऊपर आधारित एक डाक्यूमेंट्री कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी, जिसमें नेक कैंसर के बाद से वैल की जिंदगी के हर एक पहलु को विस्तार से दिखाया गया था.

वैल का सिनेमा में योगदान

 

वैल को ‘बैटमैन फॉरएवर’ में ब्रूस वेन की भूमिका निभाने, ओलिवर स्टोन की ‘द डोर्स’ में जिम मॉरिसन की भूमिका निभाने तथा 1980 के दशक की कई अन्य पसंदीदा फिल्मों में अभिनय करने के लिए भी जाना जाता है, जो अब भी उनके कल्ट क्लासिक किरदार माने जाते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने हॉलीवुड में ‘टॉप गन’, ‘रियल जीनियस’, ‘टॉम्बस्टोन’, ‘हीट’ और ‘द सेंट’ जैसी फिल्मों में काम करके अपने लिए एक खास जगह बनाई थी.

इसके बाद उन्होंने 2021 में ब्लॉकबस्टर सीक्वल ‘टॉप गन: मेवरिक’ में अपने आइकोनिक रोल को फिर से निभाया था, हालांकि कैंसर के कारण वो पूरी तरह से बोल पाने में असमर्थ थे, लेकिन अपनी एक्टिंग स्किल्स और पावर पैक्ड पर्सनालिटी की बदौलत उन्होंने दर्शकों का दिल दोबारा से जीत लिया था.

वैल के परिवार के बारे में

वैल की फेमस हॉलीवुड एक्ट्रेस जोआन व्हाले से शादी हुई थी, जिनसे उनकी मुलाकात रॉन हॉवर्ड की फैंटसी-कॉमेडी फिल्म ‘विलो’ के सेट पर हुई थी, हालांकि साल 1996 में दोनों ने अपनी आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. वैल और जोआन के दो बच्चे है, मर्सिडीज और जैक जो वैल की बीमारी के बाद से उनके साथ न्यू मेक्सिको के सैंटा फे नाम के शहर में रह रहे थे, जहां वैल अपने बचपन के दिनों में रहा करते थे.

ये भी पढ़ें:

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com