एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को लेकर एक बिजनेसमैन ने ये दावा किया था कि वह उनकी पत्नी है. वहीं इस आदमी ने एक्ट्रेस पर शादीशुदा होने के बाद भी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने का आरोप भी लगाया था. जानिए क्या है मामला?
एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हैं, जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. पवित्रा पुनिया ने विलेन से लेकर कॉमेडी तक हर एक रोल में लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हालांकि, एक्ट्रेस बीते कुछ समय से अपनी प्रेफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल, कई मौकों पर एक्ट्रेस अपनी मांग में सिंदूर लगाए नजर आ चुकी है, जिसको लेकर लोग हमेशा ये सवाल करते नजर आते हैं कि आखिर वो किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं.
इसका जवाब देते हुए एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया था कि वह भगवान के नाम का सिंदूर लगाती हैं. इसी बीच हाल ही में एक बिजनेसमैन का पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ये दावा करता नजर आ रहा है किउसकी शादी पवित्रा पुनिया के साथ हुई है. इतना ही नहीं इस दौरान इस आदमी में पवित्रा पुनिया को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए थे.
बिजनेसमैन की हो चुकी है शादी?
होटल के बिजनेसमैन सुमित माहेश्वरी ने पवित्रा पुनिया को लेकर कहा था कि एक्ट्रेस से उनकी शादी हो गई थी लेकिन उन्होंने शादी में रहते हुए उसे 4 बार धोखा दिया था. अभी भी दोनों पति-पत्नी हैं, दोनों का तलाक नहीं हुआ है. पवित्रा पुनिया को लेकर सुमित ने कहा, हम शादीशुदा हैं, लेकिन पवित्रा ने इसका खुलासा नहीं किया.’
सुमित ने लगाए थे एक्ट्रेस पर गंभीर आरोप
इतना ही नहीं इस दौरान सुमित माहेश्वरी ने पवित्रा पुनिया पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर रखने का भी आरोप लगाया था. उन्होंने इसमें पारस छाबड़ा और प्रतीक सहजपाल का भी नाम लिया था. सुमित ने आगे अपने इंटरव्यू में ये भी कहा था कि ‘मुझे उनके रिश्ते का पता चला तो पारस को मैसेज किया.
मैंने उससे कहा कि पवित्रा संग रिलेशन में रह सकते हो, पर तलाक होने तक इंतजार करो.’ बता दें कि बिजनेसमैन ने ये इंटरव्यू साल 2020 में दिया था. हालांकि एक्ट्रेस के इन दिनों मांग में सिंदूर भरने के बाद एक बार उस आदमी का ये बयान वायरल हो रहा है.