अजय देवगन का आने वाले समय में दिखेगा भौकाल, इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने आ रहा सिंघम

अजय देवगन अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए एक नजर डालते हैं उनकी अपकमिंग फिल्मों पर, जो पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं.

अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ नई-नवेली एक्ट्रेस मधु नजर आई थीं. दोनों की ही ये डेब्यू फिल्म थी, जिसे नौसिखिया डायरेक्टर कुकु कोहली ने बनाई थी. 2 नए स्टार्स के साथ फिल्म बनाने को लेकर हर किसी के मन में संदेह था, लेकिन अजय देवगन की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और वो पहली ही फिल्म से पर्दे पर छा गए. इसके बाद अजय ने इंडस्ट्री में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वो 33 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. 2 अप्रैल को अजय अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो आइए इस मौके पर एक नजर डालते हैं उनकी अपकमिंग फिल्मों पर, जो पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है.

‘रेड 2’

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो उनकी पहली फिल्म ‘रेड 2’ है जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसे देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट और बढ़ गई.

‘सन ऑफ सरदार 2’

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में ‘सन ऑफ सरदार 2’ का नाम भी शामिल है. इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म में इस बार अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर लीड रोल में हैं.

‘दे दे प्यार दे 2’

अजय देवगन की काॅमेडी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का दूसरा भाग भी जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है.

‘रेंजर’

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में ‘रेंजर’ का नाम भी शामिल है. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त भी नजर आएंगे. ये फिल्म फाॅरेस्ट ड्रामा होगी, जिसे बहुत बड़े स्तर पर शूट किया जाएंगा.

‘गोलमाल 5’

अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म ‘गोलमाल 5’ को लेकर भी हिंट दिया था. फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है, अभी फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

‘शैतान 2’

अजय देवगन अपनी हिट फिल्म ‘शैतान’ का भी सीक्वल बनाने जा रहे हैं. खबरों की माने तो ‘शैतान 2’ पर जल्दी ही काम शुरू होगा.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com