एलन मस्क के खिलाफ यूरोप से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक हुए जोरदार प्रदर्शन, लोगों ने की कैबिनेट पद से इस्तीफा देने की मांग

एलन मस्क का अमेरिकी सरकार में दखल बढ़ता जा रहा है. इस वजह से दुनिया भर के लोगों में गुस्सा है. मस्क के खिलाफ इस वजह से यूरोप से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक विरोध प्रदर्शन हुए.

अमेरिकी सरकार में दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति एलन मस्क का दखल बढ़ता ही जा रहा है. यहां तक कि अमेरिकी सरकार के संवेदनशील डेटा तक एलन मस्क की पहुंच हो गई है. मस्क अमेरिकी सरकार के कैबिनेट में भी शामिल हैं. दुनिया भर के लोगों का इस वजह से गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लोग इसे बहुत खतरनाक बता रहे हैं.

यूरोप से लेकर अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया तक में इस वजह से विरोध हो रहा है. प्रदर्शनकारी ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क की भूमिका की आलोचना कर रहे हैं. इस बीच जानकारी मिली है कि एलन मस्क मई के अंत तक कैबिनेट से इस्तीफा दे सकते हैं.

टेस्ला शोरूम के बाहर प्रदर्शन

अमेरिका सहित यूरोप के कई देशों में लोगों ने टेस्ला के शोरूम के बाहर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि मस्क अमेरिका की सरकार को खत्म करने में जुट गए हैं. प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे हैं. उनका कहना है कि टेस्ला को रोकना है, मस्क को नुकसान पहुंचाना है. लोग तो ‘मस्क को रोकना जीवन और लोकतंत्र को बचाना है’ जैसे नारे भी लगा रहे हैं.

प्रदर्शनकारियों ने लोगों से की तीन अपील

  1. टेस्ला की कारें न खरीदें.
  2. टेस्ला का स्टॉक बेच दें.
  3. टेस्ला टेकडाउन आंदोलन में हिस्सा लें.

ऑस्ट्रेलिया से यूरोप तक प्रदर्शन

बता दें, अमेरिका में स्थित टेस्ला के 277 शोरूम्स के बाहर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके अलावा, दुनिया भर में 200 से अधिक स्थानों पर भी जमकर प्रदर्शन हुआ. ये प्रदर्शन ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, नॉर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड सहित यूरोप के कई देशों में किए गए. ऑस्ट्रेलिया में भी लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने प्रदर्शन के दौरान, जमकर भड़ास निकाली.

टेस्ला मुख्यालय में दिखी विरोध की झलक

बता दें, पहले कैलिफोर्निया के सैन जोस में टेस्ला का हेडक्वार्टर था, जिसे अब टेक्सास के ऑस्टिन में शिफ्ट कर दिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने दोनों ही जगह पर विरोध दर्ज करवाया.

प्रदर्शन में कौन-कौन शामिल?

इन सभी प्रदर्शनों का उद्देश्य है मस्क के सरकारी पद से इस्तीफा दिलाना है. लोगों का कहना है कि मस्क को रोकने से ही लोगों की जान बचेगी और अमेरिका में लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा. इस बीच, खबर आई है कि मस्क मई के अंत तक अपना इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, ये खबर कितनी सच है, इस बारे में अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है और ना ही न्यूजनेशन इसकी पुष्टि करता है.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com