दक्षिण-पूर्वी हिस्से में लगी आग रात में दोबारा भड़क उठी, पहाड़ी इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहे वाहन

दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में लगी आग रात में दोबारा भड़क उठी. अग्निशमन अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आग बुझाने को लेकर अग्निशमन हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं. ग्योंगबुक फायर सर्विस मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि सियोल से करीब 190 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में उत्तरी ग्योंगसांग प्रांत में स्थित अंडोंग में शुक्रवार रात करीब 10 बजे के आसपास धुआं उठने की सूचना मिली. वन अधिकारियों का कहना है कि शनिवार सुबह करीब 3 बजे आग फिर से भड़क उठी. कोरिया एक्सप्रेसवे कॉरपोरेशन ने सुबह 5 बजे पास के एक राजमार्ग के एक हिस्से को बंद कर दिया. सुबह 9 बजे से ठीक पहले इसे फिर से खोला गया. वाहन पहाड़ी इलाकों तक नहीं पहुंच पा रहे थे. ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए 11 हेलीकॉप्टर बुलाए गए.इस दौरान मरने वालों की संख्या 30 के पार पहुंच चुकी है.

नौ अग्निशमन हेलीकॉप्टरों को बुलाया

अधिकारियों के अनुसार, अंडोंग के दक्षिण में स्थित यूइसोंग समेत प्रांत के अन्य भागों में आग फिर से भड़क उठी. क्षेत्रीय अधिकारियों ने आग पर काबू पाने को लेकर 230 अग्निशमन कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों तथा 50 सैनिकों के साथ-साथ नौ अग्निशमन हेलीकॉप्टरों को बुलाया. इसके अलावा, शुक्रवार रात करीब 9 बजे अंडोंग के पूर्व में चेओंगसोंग काउंटी में एक  ट्रांसमिशन टावर के करीब लगी आग एक निकटवर्ती पहाड़ तक फैल गई. चेओंगसोंग के अफसरों ने निवासियों को संभावित बिजली कटौती के लिए तैयार रहने को चेताया.

आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया

आग बुझाने को लेकर चेओंगसोंग और येओंगयांग के ऊपर नौ अन्य हेलीकॉप्टर काम कर रहे थे. उत्तरी ग्योंगसांग के अधिकारियों ने कहा कि प्रांत के कुछ भागों में धुएं का गुबार उठ रहा है. कोरिया वन सेवा ने पहले ऐलान किया था कि शुक्रवार शाम 5  बजे तक उत्तरी ग्योंगसांग में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. इसमें दर्जनों लोग मारे गए. इस दौरान हजारों अन्य लोगों को भागने पर मजबूर होना पड़ा.

वन एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया में अब तक की सबसे भीषण जंगल की आग में करीब 48,000 हेक्टेयर वन भूमि जलकर खाक हो गई है. यह सियोल के आकार के लगभग 80 प्रतिशत है. इनमें करीब 13,000 हेक्टेयर यूइसोंग में और लगभग 10,000 अंडोंग में थे. आग ने 2,996 घरों और 1,000 से ज्यादा कृषि सुविधाओं को भी नुकसान पहुंचाया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com