मंदिर में दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। हर कोई माता मनसा देवी के आशीर्वाद लेने को बेताब दिखा। मेले के दौरान माहौल भक्ति और उत्सव से भरा हुआ था। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए पंचकूला पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पुलिस ने मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में 837 जवानों को तैनात किया है, ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो। भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस दिन-रात मुस्तैद है।
माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड ने भी इस बार खास तैयारियां की हैं। बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें दर्शन करने में कोई दिक्कत न हो। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इन श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन और सहायता की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, इस बार प्रसाद में नई पहल की गई है। श्रद्धालुओं को मिश्री के साथ-साथ ड्राई फ्रूट का प्रसाद भी वितरित किया जा रहा है, जिसे भक्तों ने सराहा।
मंदिर में सुबह से शाम तक भक्ति का माहौल बना रहा। भक्तों ने माता के सामने अपनी मनोकामनाएं रखीं और आशीर्वाद मांगा।
एक श्रद्धालु ने कहा, हर साल नवरात्रि पर माता के दर्शन करने का मौका मिलता है। इस बार भी माता के दरबार में आकर मन को शांति मिली।
मेले में दुकानों और स्टॉलों की भी रौनक रही, जहां लोग पूजा सामग्री और खाने-पीने की चीजें खरीदते नजर आए।
पंचकूला पुलिस और श्राइन बोर्ड की कोशिश है कि नवरात्रि के नौ दिन तक श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया है, ताकि मंदिर तक पहुंचने में कोई असुविधा न हो। माता मनसा देवी मंदिर में यह उत्सव हर साल भक्तों के लिए आस्था और खुशी का प्रतीक बनता है और इस बार भी यह परंपरा कायम रही।