प्रधानमंत्री पहुंचे नागपुर, एयरपोर्ट पर स्वागत

नागपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नागपुर के दौरे पर हैं। सुबह 8. 50 बजे उनका नागपुर के डॉ बाबासाहब आंबेडकर एयरपोर्ट पर आगमन हुवा। इस अवसर पर केन्द्रीय सडक निर्माण और परिवहन मंत्री नितीन गडकरी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा, राज्य के महसूल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री का काफिला सीधे रेशमबाग इलाके मे स्थित डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर पहुंचा, जहां उन्होने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक माधव सदाशिव गोलवलकर (श्री गुरुजी) कि समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके उपरांत प्रधानमंत्री दीक्षाभूमि पहुंचे। इसी दीक्षाभूमि मे डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपने अनुयाईयो के साध बौद्ध धम्म कि दीक्षा स्वीकार की थी। इसके बाद प्रधानमंत्री नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे। तथा सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड की गोला-बारूद सुविधा का भी दौरा करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com