स्टार्टअप महाकुम्भ में हिस्सा लेंगे झांसी के दो स्टार्टअप

झांसी। प्रदेश की योगी सरकार के प्रोत्साहन से यूपी के स्टार्टअप राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं। नई दिल्ली के भारत मण्डप में तीन से पांच अप्रैल तक आयोजित होने जा रहे जा रहे स्टार्टअप महाकुम्भ -2025 में झांसी के दो स्टार्टअप अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस स्टार्टअप महाकुम्भ का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे। भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ समेत कई संगठनों की मदद से स्टार्टअप महाकुम्भ का आयोजन करने जा रहा है।

नई दिल्ली में स्टार्टअप महाकुम्भ का इस बार दूसरा संस्करण आयोजित होने जा रहा है। झांसी की नीलम सारंगी के स्टार्टअप बेकार को आकार और निहारिका तलवार के स्टार्टअप मार्सालाइम को इस स्टार्टअप महाकुम्भ के लिए चयनित किया गया है। नीलम सारंगी का स्टार्टअप कबाड़ के सामान से सजावटी वस्तुएं तैयार करने पर आधारित है, जबकि निहारिका तलवार का स्टार्टअप ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर आधारित है।

‘स्टार्टअप इंडिया-2047 भारत की कहानी का खुलासा’ थीम से आयोजित होने जा रहे आयोजन में भारत के स्टार्टअप ईकोसिस्टम की अगले दो दशकों की यात्रा की कल्पना, दृष्टिकोण की झलक और वर्तमान परिदृश्य की देखने को मिलेगी। इस आयोजन में 3000 से अधिक स्टार्टअप, 1000 से ज्यादा इंवेस्टर और 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com