जूही करेगी नील से रस्मों की बात
अब ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जूही नील से केल्वन की बात करती है और बोलती है कि आपको शादी की हर रस्म को अच्छे से निभाना है. इसके बाद नील उससे कहता है कि मैं रस्मों में विश्वास नहीं रखता. नील सोचता है कि जूही अभी भी उससे शादी करना चाहती है.
वहीं दिपाली तेजस्विनी से जूही का मेकअप करने के लिए कहती है, जिस पर वो उससे कहेगी कि बस कुछ समय और फिर मैं इनके लिए मेकअप तो क्या गहने भी बनवाऊंगी. इसके बाद सतीश ताना मारता है कि पैसे कहां से आएंगे, जिस पर तेजस्विनी कहती है कि वो नौकरी करेगी.
तेजस्विनी को रस्म में शामिल करेगी जूही
इसके आगे आप शो में देखेंगे कि जूही अपने साथ-साथ तेजस्विनी को भी रस्मों में शामिल करती है. वो केलवन के दौरान सबसे पहला निवाला तेजस्विनी को खिला देती है. इस पर उसका परिवार भड़क जाता है, लेकिन जूही कहती है कि तेजू हमारे लिए कितना सोचती हैं. इसलिए मैंने उन्हें पहला निवाला खिलाया है.
मुंह लटकाकर बैठेगा नील
वहीं दूसरी तरफ नील अपनी हल्दी में मुंह लटकाकर बैठा होता है, और इधर ऋतुराज भी सोच में डूबा होगा. इसी बीच मंजरी निकलकर काने लगेगी, लेकिन उसके काका उसे रोकेंगे और नील को हल्दी लगाने के लिए पूछेंगे. मंजरी सबके सामने बोलेगी कि जिसे फांसी की सजा दी जाती है उससे आखिरी इच्छा तो पूछनी ही चाहिए. मंजरी अपने पिता को ताना देती है कि आज आपकी जुबान के चक्कर में नील मायूस बैठा है.