भारतीय सेना ने सुखोई-30 एमकेआई विमान में फॉर्मेशन मिशन उड़ाया

एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित एओसी-इन-सी सेंट्रल एयर कमान और लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता जीओसी-इन-सी, मध्य कमान, भारतीय सेना ने 29 मार्च 25 को सुखोई-30 एमकेआई विमान में एक फॉर्मेशन मिशन उड़ाया। मिशन ने दोनों सेवाओं के बीच संयुक्तता और तालमेल बढ़ाने के उद्देश्य से मध्य वायु कमान के परिक्षेत्र में एयरफोर्स स्टेशन बख्शी-का-तालाब से उड़ान भरी।

इस जटिल मिशन की योजना उत्तराखंड और हिमाचल क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों में बनाई गई और इसे अंजाम दिया गया, जिसमें एओसी-इन-सी ने फॉर्मेशन का नेतृत्व किया और जीओसी-इन-सी ने सुखोई विमानों में से एक के पीछे के कॉकपिट में बैठे।

जीओसी-इन-सी को सुखोई 30 एमकेआई की क्षमताओं से परिचित कराया गया। उन्हें सेंट्रल सेक्टर के बीहड़ इलाकों में प्लेटफॉर्म की पहुंच और मारक क्षमता के साथ-साथ नकली समकालीन खतरों के खिलाफ वायु शक्ति की सटीक और तीव्र प्रतिक्रिया भी दिखाई गई।

इस तरह के अवसर भारतीय सशस्त्र बलों की एकजुटता को दर्शाते हैं और सभी सेवाओं के बीच सभी संसाधनों के इष्टतम उपयोग के लिए एकीकृत दृष्टिकोण को बढ़ाने और सहयोगी सेवाओं की क्षमताओं और चुनौतियों की आपसी समझ को गहरा करने का काम करते हैं। उड़ान के बाद, जीओसी-इन-सी ने भारतीय वायुसेना के वायु योद्धाओं की पेशेवर क्षमता और परिचालन दृष्टिकोण की सराहना की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com