म्यांमार में शुक्रवार को आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई. इस भूकंप में अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस बीच अफगानिस्तान में भी भूकंप आने की खबर है.
म्यांमार में भूकंप से तबाही के बीच अब अफगानिस्तान में भूकंप आने की खबर है. अफगानिस्तान में शनिवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान में शनिवार सुबह 5:16 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.7 दर्ज की गई. इस भूकंप से फिलहाल किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन भूकंप के झटकों के बाद से लोग सहमे हुए हैं.
शुक्रवार को म्यांमार में मची थी भूकंप से तबाही
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को म्यांमार समेत दुनिया के पांच देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही म्यांमार में मची. जहां कई इमारतें धराशायी हो गईं. जिसमें अब तक 694 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1600 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.
बता दें कि म्यांमार में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था. इसके करीब 12 मिनट बाद ही देश में 6.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे. इसके साथ ही थाईलैंड में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र सागाइंग शहर से 16 किमी उत्तर-पश्चिम में जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई था.
मांडले से लेकर बैंकॉक तक मची तबाही
खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को आए भूकंप ने म्यांमार के माडले और यंगून से लेकर बैंकॉक तक तबाही मचा दी. म्यांमार में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं. वहीं बैंकॉक में भूकंप के झटके आने के बाद लोग बुरी तरह से डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. बैंकॉक पुलिस के मुताबिक, ये भूकंप शुक्रवार दोपहर आया. जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 दर्ज की गई. भूकंप से एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. म्यांमार और थाईलैंड में इस भूकंप से 694 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
पीएम मोदी ने बढ़ाया मदद का हाथ
म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. पीएम मोदी ने दोनों देशों में आए भूकंप पर चिंता व्यक्त की साथ ही दोनों देशों की सरकारों को हर संभव मदद का वादा किया. पीएम मोदी ने कहा कि, ‘म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं. सभी की सुरक्षा और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं.’ पीएम मोदी ने आगे कहा कि, भारत हर संभव मदद के लिए तैयार है. इस बारे में हमने अपने अधिकारियों से तैयार रहने को कहा है. विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को भी कहा गया है.