सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज होने में दो दिन बचे हैं और एडवांस बुकिंग से फिल्म ने इतने करोड़ की कमाई कर ली है.
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद से ही फैंस भाईजान की फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ऐसे में बता दें अब सिकंदर को रिलीज होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. जी हां, सलमान खान की ये फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.
इस दिन से शुरू हुई थी सिकंदर की एडवांस बुकिंग
आपको बता दें कि सिकंदर में सलमान के साथ-साथ रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अहम किरदार में हैं. वहीं इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग में सलमान खान की फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई कर ली है. लेकिन अब ये बुकिंग थोड़ी स्लो हो गई है. बता दें एडवांस बुकिंग शुरू हुए तीन हो चुके हैं, लेकिन ये फिल्म अभी टोटल 10 करोड़ की भी कमाई नहीं कर पा रही है.
सिकंदर एडवांस बुकिंग
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने करीब 10 करोड़ की कमाई कर ली है. बता दें फिल्म अभी तक 147518 टिकट्स बिक चुके हैं, जिससे 4.3 करोड़ का कलेक्शन किया है. ब्लॉक सीट्स मिलाकर सिकंदर की एडवांस बुकिंग देखी जाए तो इसने टोटल 9.67 करोड़ की कमाई कर ली है. देखा जाए तो तीन में ये कमाई बहुत कम है. अगर सिकंदर का ऐसा ही हाल रहा तो भाईजान अपना ही रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएंगे. ऐसे में अब देखना होगा कि सिकंदर रिलीज के बाद क्या कमाल दिखा पाती है.