अलविदा जुमा पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, 241 मस्जिदों और 28 हॉटस्पॉट पर रही विशेष निगरानी

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में अलविदा जुमा की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था शिवहरी मीना और अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजय कुमार के पर्यवेक्षण में व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए।

पुलिस ने जिले में स्थित 241 मस्जिदों एवं 28 संवेदनशील स्थानों (हॉटस्पॉट्स) को चिन्हित कर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की। संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा को चाक-चौबंद बनाया गया, जिससे नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अलविदा जुमा की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की। इसमें 7 डीसीपी (उप पुलिस आयुक्त), 3 एडीसीपी (अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त), 13 एसीपी (सहायक पुलिस आयुक्त), 55 इंस्पेक्टर, 712 उपनिरीक्षक (एसआई), 65 महिला एसआई, 1,635 कांस्टेबल और 427 महिला कांस्टेबल तैनात किए गए थे।

इसके अलावा, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए 6 ट्रैफिक इंस्पेक्टर (टीआई), 35 ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टर (टीएसआई), 160 हेड कांस्टेबल और 200 कांस्टेबल को नियुक्त किया गया था।

पुलिस प्रशासन ने जिले के 28 संवेदनशील एवं हॉटस्पॉट स्थानों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरती। इन क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र बल) की दो कंपनियों को तैनात किया गया।

इसके अलावा, सिविल वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को तैनात कर भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी गई, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पुलिस ने ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी गई, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

नमाज के दौरान शहर में यातायात बाधित न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस बल को भी विशेष ड्यूटी पर लगाया गया। मुख्य सड़कों और मस्जिदों के आसपास यातायात डायवर्जन एवं बैरिकेडिंग की गई, जिससे लोगों को कोई असुविधा न हो।

गौतमबुद्धनगर पुलिस के कड़े सुरक्षा इंतजामों के चलते जिले में अलविदा जुमा की नमाज पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। पुलिस अधिकारियों ने लगातार गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली।

पुलिस प्रशासन ने जनता से भी सहयोग की अपील की और लोगों ने भी पुलिस के निर्देशों का पालन कर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद की। पुलिस कमिश्नर ने ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की और आगे भी इसी सतर्कता को बनाए रखने के निर्देश दिए।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com