लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ डे समारोह के दौरान किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला का स्वागत बॉलीवुड के मशहूर गाने ‘धूम मचाले’ से किया गया. जिसे सुनकर देसी नेटिजन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है.
किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला जब लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे पहुंचे, तो उनका स्वागत बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘धूम’ के गाने ‘धूम मचाले’ की धुन से हुआ. इस गाने ने शाही माहौल को इतना अधिक रंगीन बना दिया, जिसकी चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है.
इस दौरान का एक वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसने देसी नेटिजन्स को चौंका दिया है. अब नेटिजन्स इसे यशराज प्रोडक्शन की धूम टू से जोड़ते हुए नजर आ रहे है. वहीं कुछ यूजर्स ने मजाक करते हुए ये तक कह दिया कि जरूर क्वीन कैमिला के भेष में ऋतिक रोशन वहां पहुंचे हैं, इसलिए उनकी फिल्म का गाना बजा है.
किंग चार्ल्स-क्वीन कैमिला की एंट्री पर बजा ‘धूम मचाले’
बता दें कि दो हफ्ते पहले वेस्टमिंस्टर एब्बे में कॉमनवेल्थ डे समारोहआयोजित किया गया था. इस दौरान ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे.ऐसे में किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला जैसे ही चर्च में पहुंचे, तो बैंड ने बॉलीवुड का मोस्ट पॉपुलर गाना ‘धूम मचाले’ को बजाना शुरू कर दिया.यह म्यूजिकल परफॉर्मेंस ‘श्री मुक्तजीवन स्वामीबापा पाइप बैंड’ ने किया. ये बैंड एक फेमस हिंदू स्कॉटिश पाइप है, जो अपने भारतीय अंदाज में देसी ट्विस्ट के लिए जाना जाता है.
लोगों को आई ऋतिक रोशन की याद
ऐसे में साही स्वागत में वेस्टमिंस्टर एब्बे में बाॅलीवुड की घुन बजाकर भारतीय फैंस को हैरान कर दिया. कई लोगों को लगा कि यह वीडियो शायद एडिटेड है. इतनी ही नहीं कुछ लोगों ने तो इस वीडियो को देखने के बाद मजाक-मजाक में ये तक कहना शुरू कर दिया कि “ये तो ऋतिक रोशन हैं, जो कैमिला बनकर आए हैं.’ वहीं एक यूजर ने लिखा ‘ये धूम 4 का लीक वीडियो है.’ लेकिन बाद में जब इस समारोह के वीडियो को बीबीसी ने, जिसने कॉमनवेल्थ डे समारोह की रिपोर्टिंग की और द कॉमनवेल्थ की आधिकारिक वेबसाइट https://thecommonwealth.org/commonwealth-day पर शेयर किया तब जाकर लोगों को कंफर्म हुआ कि वाकई में किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला के स्वागत में ‘धूम मचाले’ की धुन बजी थी.
एक्टर ‘धूम 2’ में बने थे रानी एलिजाबेथ
बता दें कि ये धुन बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय फिल्म सीरीज ‘धूम’ की है, जो साल 2004 में रिलीज हुई थी. इसके बाद से इस फिल्म के तीन भाग रिलीज हो चुके हैं. जिसमें से फिल्म के दूसरे भाग में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय ने लुटेरे का किरदार निभाया था. फिल्म में ऋतिक रोशन ने वैसे तो आर्यन सिंघानिया की भूमिका निभाई थी, लेकिन जब वह डकैती करने जाते हैं, तब वह रानी एलिजाबेथ का रुप धारण कर लेते हैं. उनका यही रानी वाला लुक लोगों के बीच एक बार फिर सुर्खियों में है.